शामली: एक ओर जहां कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन मुस्लिम समाज के लोगों को भाजपा से जुड़े हिंदू दुकानदारों से सामान न खरीदने की बात कहकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कैराना में मुस्लिम समाज के लोग नि:स्वार्थ भाव से कांवड़ियों की सेवा कर भाईचारे और सौहार्द की मिसाल पेश कर रहे हैं. शिवभक्तों की सेवा कर रहे मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि वह कई सालों से सेवा कर रहे हैं.
- सावन के महीने में कांवड़िये बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.
- शामली के कैराना में भी जगह-जगह कांवड़ियों के लिए सेवा शिविर लगे हैं.
- ऐसे में कई स्थानों पर मुस्लिम समाज के लोग भी शिविर लगाकर शिवभक्तों की सेवा में जुटे हैं.
- शिवभक्तों के खाने-पीने के अलावा दवा आदि का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
- हरिद्वार से गंगाजल भरकर कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों को शिविर में फल वितरित किये जा रहे हैं.
- कांवड़ियों के आराम के लिए उचित व्यवस्था की गई हैं.
खिदमत और सेवा करने से बड़ा कोई कार्य नहीं है. हम कई सालों से शिवभक्तों की सेवा कर रहे हैं. हम गंगा जमुनी तहजीब को तवज्जो देते हैं. आपसी भाईचारा और सौहार्द ही अमन चैन कायम रखता है.
-हाजी राशिद, समाजसेवी
मैं करीब 10 साल से कांवड़ लेकर आ रहा हूं. जब यहां कैराना में पलायन का मुद्दा चल रहा था, तब भी कस्बे में रुका था. मुस्लिम भाइयों ने शिवभक्तों की सेवा की थी. इस बार भी मुस्लिम भाई नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं. इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है, जो धर्म के ठेकेदार बनते हैं उन्हें इससे सीख लेनी चाहिए.
-रिशीराज, शिवभक्त