शामली: यूपी की राजनीति के गलियारों में हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन ने ईद के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो के माध्यम से विधायक ने जनता से गरीब लोगों की मदद करने की अपील की. विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए हालातों के बीच पैसों की तंगी के चलते भूख से जूझ रहे लोगों की मदद करिए.
फिजूलखर्ची से बचने की नसीहत
वायरल वीडियो में कैराना विधायक नाहिद हसन ने समाज के लोगों से ईद पर फिजूलखर्ची से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम अपना ईद का त्यौहार मनाने जा रहे हैं. लेकिन हमारे मक्का-मदीना और सभी धार्मिक स्थल बंद हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से हम पूरे रमजान के दौरान घरों में ही रहे हैं. पांच टाइम की नमाज भी घरों में ही अदा की है. हम जानते हैं कि इस समय देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है.
प्रवासी मजदूरों पर सरकार को घेरा
विधायक ने कहा कि भारत के प्रवासी मजदूरों ने भी अपने घर जाने के लिए तकलीफें झेली हैं. देश में 300 से अधिक लोग बिना पैसे और भूख के मारे गए हैं. सरकार इन मुद्दों पर फेल रही है. विधायक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस ईद पर खुद के लिए खर्च न करके गरीब असहायों की मदद करें.