ETV Bharat / state

जब डीजे वाले बाबू ने बजाया गाना तब निकाह पढ़ाने से मना कर दिया मौलाना - डीजे बजाने से नाराज हुए मौलाना

यूपी के शामली में मुस्लिम समाज के शादी समारोह के दौरान एक अजीबो -गरीब मामला देखने को मिला. यहां पर दिल्ली से आई दो बारातों में शामिल लोग डीजे पर डांस करते दिखे. इतना ही नहीं दूल्हे भी गाड़ी की छत पर चढ़कर ठुमके लगाते नजर आए. वहीं डीजे बजाने से नाराज हुए मौलाना ने जब निकाह पढ़ने से इंकार कर दिया तो घराती और बारातियों में खलबली मच गई.

नाराज मौलाना ने किया निकाह पढ़ाने से इंकार
नाराज मौलाना ने किया निकाह पढ़ाने से इंकार
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 10:44 PM IST

शामली: हिंदू समाज के साथ-साथ भी मुस्लिम समाज में भी शादियों के दौरान डीजे का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. वहीं शामली में एक ऐसा मामला सामने आया है कि डीजे बजाने को लेकर एक अजीब मामला सामने आया है.शामली के कैराना में शादी में डीजे बजाने को लेकर नाराज हुए मौलाना ने दो दूल्हों का निकाह पढ़ाने से ही इंकार कर दिया. मौलाना द्वारा निकाह से इंकार कराने के बाद लड़की और लड़के पक्ष के लोगों में खलबली मच गई. घंटों बाद दूसरे मौलाना को ढ़ूंढकर निकाह की रस्में पूरी कराई गई.

नाराज मौलाना ने किया निकाह पढ़ाने से इंकार.

आखिर क्यों नाराज हुए मौलाना साहब

दरअसल, शामली के कैराना में दिल्ली के जगतपुरी इलाके से दो लड़कियों की बारात आई हुई थी. बारात में डीजे भी लगाया गया था, जिस पर बारातियों के साथ-साथ दोनों दूल्हे भी गाड़ी की छत पर खड़े होकर डांस कर रहे थे. तेज आवाज में डीजे बजता देख कैराना की ईदगाह वाली मस्जिद में इमामत करने वाले मौलाना मोहम्मद सूफियान ने इस पर ऐतराज जताया, इसके बावजूद बारातियों ने एक नहीं सुनी. इसके बाद जब दोनों पक्ष मगरिब के बाद निकाह पढ़ाने के लिए मौलाना के पास पहुंचे, तो मौलाना ने निकाह पढ़ाने से ही इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में खलबली मच गई. बाद में किसी दूसरे मौलाना को बुलाकर निकाह की रस्में पूरी कराई गई. मामले का खुलासा तब हुआ, जब लड़की पक्ष के लोगों ने निकाह के बाद पंचायत बुलाकर मौलाना द्वारा निकाह नहीं कराने पर ऐतराज जताया गया.

डीजे बंद कराने के लिए भेजा था आदमी
इस पूरे मामले में मौलाना सूफियान ने बताया कि वे ईदगाह वाली मस्जिद में इमामत करते हैं. दिल्ली से दो बारातें आई हुई थीं. उस दौरान वे मस्जिद में बच्चों को पढ़ा रहे थे. उन्होंने एक आदमी को भेजकर डीजे बंद कराने के लिए कहा, लेकिन डीजे बंद नही किया गया. हालाकि अजान होने पर डीजे बंद किया गया, लेकिन नमाज होने के फौरन बाद फिर से डीजे शुरू कर दिया. मौलाना ने बताया कि इसके बाद वे लोग मगरिब के बाद निकाह पढ़ाने के उनके पास आए थे, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- शामली: शादी में हर्ष फायरिंग से रोकने पर युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

की गई थी पंचायत

मौलाना ने बताया कि मामले के बाद लड़की पक्ष द्वारा पंचायत की गई थी. पंचायत में कैराना की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर को भी बुलाया गया. उन्होंने बताया कि हमारा मैसेज है कि जहां पर भी डीजे बजे, और जहां पर शरीयत के खिलाफ काम हो, वहां पर निकाह ना पढ़ाया जाए.

शाही इमाम ने भी फैसले को सराहा
मौलाना सूफियान द्वारा लड़की पक्ष द्वारा पंचायत करने की जानकारी कैराना की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर को भी दी गई. मौलाना ने बताया की शाही इमाम ने भी उनके फैसले की तारीफ की. उधर, इस मामले के बाद समाज के लोग भी आगे से शादी समारोह में डीजे न बजाने का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.

शामली: हिंदू समाज के साथ-साथ भी मुस्लिम समाज में भी शादियों के दौरान डीजे का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. वहीं शामली में एक ऐसा मामला सामने आया है कि डीजे बजाने को लेकर एक अजीब मामला सामने आया है.शामली के कैराना में शादी में डीजे बजाने को लेकर नाराज हुए मौलाना ने दो दूल्हों का निकाह पढ़ाने से ही इंकार कर दिया. मौलाना द्वारा निकाह से इंकार कराने के बाद लड़की और लड़के पक्ष के लोगों में खलबली मच गई. घंटों बाद दूसरे मौलाना को ढ़ूंढकर निकाह की रस्में पूरी कराई गई.

नाराज मौलाना ने किया निकाह पढ़ाने से इंकार.

आखिर क्यों नाराज हुए मौलाना साहब

दरअसल, शामली के कैराना में दिल्ली के जगतपुरी इलाके से दो लड़कियों की बारात आई हुई थी. बारात में डीजे भी लगाया गया था, जिस पर बारातियों के साथ-साथ दोनों दूल्हे भी गाड़ी की छत पर खड़े होकर डांस कर रहे थे. तेज आवाज में डीजे बजता देख कैराना की ईदगाह वाली मस्जिद में इमामत करने वाले मौलाना मोहम्मद सूफियान ने इस पर ऐतराज जताया, इसके बावजूद बारातियों ने एक नहीं सुनी. इसके बाद जब दोनों पक्ष मगरिब के बाद निकाह पढ़ाने के लिए मौलाना के पास पहुंचे, तो मौलाना ने निकाह पढ़ाने से ही इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में खलबली मच गई. बाद में किसी दूसरे मौलाना को बुलाकर निकाह की रस्में पूरी कराई गई. मामले का खुलासा तब हुआ, जब लड़की पक्ष के लोगों ने निकाह के बाद पंचायत बुलाकर मौलाना द्वारा निकाह नहीं कराने पर ऐतराज जताया गया.

डीजे बंद कराने के लिए भेजा था आदमी
इस पूरे मामले में मौलाना सूफियान ने बताया कि वे ईदगाह वाली मस्जिद में इमामत करते हैं. दिल्ली से दो बारातें आई हुई थीं. उस दौरान वे मस्जिद में बच्चों को पढ़ा रहे थे. उन्होंने एक आदमी को भेजकर डीजे बंद कराने के लिए कहा, लेकिन डीजे बंद नही किया गया. हालाकि अजान होने पर डीजे बंद किया गया, लेकिन नमाज होने के फौरन बाद फिर से डीजे शुरू कर दिया. मौलाना ने बताया कि इसके बाद वे लोग मगरिब के बाद निकाह पढ़ाने के उनके पास आए थे, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- शामली: शादी में हर्ष फायरिंग से रोकने पर युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

की गई थी पंचायत

मौलाना ने बताया कि मामले के बाद लड़की पक्ष द्वारा पंचायत की गई थी. पंचायत में कैराना की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर को भी बुलाया गया. उन्होंने बताया कि हमारा मैसेज है कि जहां पर भी डीजे बजे, और जहां पर शरीयत के खिलाफ काम हो, वहां पर निकाह ना पढ़ाया जाए.

शाही इमाम ने भी फैसले को सराहा
मौलाना सूफियान द्वारा लड़की पक्ष द्वारा पंचायत करने की जानकारी कैराना की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर को भी दी गई. मौलाना ने बताया की शाही इमाम ने भी उनके फैसले की तारीफ की. उधर, इस मामले के बाद समाज के लोग भी आगे से शादी समारोह में डीजे न बजाने का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Mar 23, 2021, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.