शामली: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने रविवार को रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर तीखे हमले बोले. उन्होंने कहा कि महंगाई उच्चतम स्तर पर है और इसके बावजूद भी योगी सरकार बिजली दरों में 23% की वृद्धि करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि योगी गहरी नींद में सो रहे हैं. क्योंकि, उनका कोई परिवार नहीं है और वें आवारा पशुओं को भी नहीं देख सकते हैं, जो किसानों को खेतों में परेशान कर रहे हैं.
रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने लोगों के मुद्दों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए योगी सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि सरकार के पास कोई आंकड़ा नहीं है. मूल्य सूचकांक उच्चतम स्तर पर है और ऊपर से योगी सरकार बिजली दरों में 23% की वृद्धि करने की योजना बना रही है. जयंत ने कहा कि सामाजिक न्याय एक संवैधानिक जिम्मेदारी है. लेकिन, सरकार ऐसा नहीं करना चाहती है.
रविवार को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी शामली भ्रमण पर थे. यहां पर उन्होंने ऊन कस्बे में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करते हुए एक रैली को भी संबोधित किया. जयंत ने अग्निपथ योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान के 53वें अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति भारतीय सेना का सर्वोच्च कमांडर होता है और इस योजना के तहत सेना भर्ती की सभी प्रक्रियाओं को बदल दिया गया है. ऐसे में भविष्य में इसके परिणाम आने बाकी हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने हाल ही में सदन में एक से डेढ़ घंटे का अभिभाषण दिया. लेकिन, वे सदन में इस योजना के अच्छे परिणाम पर एक शब्द भी नहीं कह सके.
रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी चैन से सो रहे हैं. क्योंकि उनका परिवार नहीं है. उनके बारे में कहा जाता है कि वे कितने बढ़िया आदमी हैं. क्योंकि, उनके आगे और पीछे कोई नहीं है. लेकिन, उनसे बढ़िया तो वो है जिसका परिवार हो. क्योंकि, जिसका परिवार होता है, वो ही सोचता है कि आगे क्या होगा. लेकिन, इनको कोई चिंता नहीं है. इन्हें तो इनकी मां भी नहीं दिख रही, जो किसानों को खेतों में सता रही है. जयंत ने गन्ना भुगतान पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ हिंदू और मुस्लिम के बीच झगड़ा कराना जानती है.
यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav ने कहा- सीबीआई-ईडी का सरकार कर रही दुरुपयोग