ETV Bharat / state

जयंत बोले- योगी सिर्फ औरंगजेब को गाली दे सकते हैं, किसानों का दर्द नहीं जान सकते

शामली की थानाभवन विधानसभा में रैली को संबोधित करने पहुंचे रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार यूपी में रामराज का ढोंग कर रही है. बछड़े खेतों का नाश कर रहे हैं और योगी जनता का नाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि योगी सिर्फ औरंगजेब को गाली दे सकते हैं, पलायन की बात कर सकते हैं लेकिन, किसानों का दर्द नहीं जान सकते.

जयंत चौधरी की रैली.
जयंत चौधरी की रैली.
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 7:18 PM IST

शामलीः थानाभवन में परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित करते हुए रालोद सुप्रीमो अलग ही अंदाज में जनता से रूबरू हुए. पिता के निधन के बाद आई परिपक्वता उनके बयानों और आचार-विचारों में देखने को मिली. जनता ने जयंत चौधरी का जमकर उत्साह भी बढ़ाया. अपने संबोधन में जयंत पूरी तरह से बीजेपी सरकार पर हमलावर दिखाई दिए. जयंत चौधरी को शामली जिले के समर्थकों ने मंच पर बुलाकर करीब साढ़े 12 लाख रुपये, पगड़ी, चांदी का हल और तलवार भी भेंट किया.

योगी जी कर रहे जनता का नाश

शामली जिले के थानाभवन में रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने बीजेपी पर इशारा करते हुए कहा कि वह लोगों को अलग-अलग जातियों में बांटकर सम्मेलन कर रहे हैं लेकिन, हम लोग भाईचारा सम्मेलन कर रहे हैं. कानून में 14 दिनों में गन्ने के भुगतान का प्रावधान है लेकिन, सीजन बीतने के बाद भी भुगतान नहीं मिल रहा है. यूपी में किसानों को कुचला जा रहा है और नौजवानों की नौकरी छीनी जा रही है. उन्होंने कहा गन्ना मंत्री अपने क्षेत्र में ही किसानों से न्याय नहीं कर पा रहे हैं. रालोद सुप्रीमो ने कहा कि योगी जी को बुल्डोजर चलवाने का शौक है लेकिन, खास बात यह है कि किसी भी पूंजीपति और अमीर को कटघरे में नहीं खड़ा कर पा रहे हैं. योगी जी 5 साल में 3 प्रतिशत जनता को भी नौकरी नहीं दे पाए हैं. जयंत ने कहा कि बछड़े खेतों का नाश कर रहे हैं और योगी जी जनता का नाश कर रहे हैं.

जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला

योगी के कैराना दौरे पर भी साधा निशाना

रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने 8 नवंबर को शामली जिले के कैराना में होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कल बाबाजी भी आ रहे हैं, हो सकता है कि बाबाजी कोई बड़ी घोषणा करें. लेकिन, मुझे लगता है कि वह सिर्फ औरंगजेब को गाली देकर चले जाएंगे कैराना पलायन की बात नहीं करेंगे. उन्हें किसानों के दर्द का कोई भी अनुमान नहीं हैं. योगी कभी खेत में नहीं गए, वो तो सिर्फ बछड़ों में घूमते हैं.

जयंत चौधरी की रैली.
जयंत चौधरी की रैली.

इसे भी पढ़ें- यूपी की सियासत में ओवैसी को 'अतीक' तो राजभर को भा रहे 'मुख़्तार'!

टिकट के दावेदारों को दिखा गए आईना

थानाभवन में हुई परिवर्तन संदेश रैली में कयास लगाया जा रहा था कि रालोद सुप्रीमो यहां पर आगामी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेंगे. इसके चलते कतार में खड़े दावेदार चमकदार कुर्ता पहनकर अपने समर्थकों से खुद की नारेबाजी करवाते हुए रैली स्थल पर पहुंचे थे लेकिन, चौधरी साहब ने शामली के अलावा वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों से आए दावेदारों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. उन्होंने कहा कि टिकट दिल्ली के चक्कर काटकर नहीं मिलेगा. गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत करो, इसके बाद ही कर्मठ प्रत्याशी के टिकट पर विचार किया जाएगा.

योगी को उत्तराखंड भेजना है

रालोद के एससी एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रशांत कनौजिया ने भी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बाप की संपत्ति को बेचने वाला बेटा नालायक होता है, पूरे देश पर गुजरातियों का राज हो गया है. अमित शाह दूरबीन से विकास देख रहे हैं लेकिन, विकास ढूंढे नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा अगर पेट्रोल पर 50 रुपये कम करना है, तो उनकी (बीजेपी) की सीट 50 से कम करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि 2022 चुनाव में उत्तराखंड वाले मुख्यमंत्री को उत्तराखंड वापस भेजने का काम करना है. प्रशांत कनौजिया ने कहा योगी आदित्यनाथ ने दलितों पर फर्जी मुकदमे लिखाए हैं. प्रदेश में जयंत चौधरी की सरकार बन रही है और सरकार बनने पर 2 अप्रैल भारत बंद के सारे फर्जी मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे. चौधरी साहब की सरकार दलितों के बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा भी उठाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार हैंड़पंप के पानी से कमल और कीचड़ दोनों बह जाएंगे.

शामलीः थानाभवन में परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित करते हुए रालोद सुप्रीमो अलग ही अंदाज में जनता से रूबरू हुए. पिता के निधन के बाद आई परिपक्वता उनके बयानों और आचार-विचारों में देखने को मिली. जनता ने जयंत चौधरी का जमकर उत्साह भी बढ़ाया. अपने संबोधन में जयंत पूरी तरह से बीजेपी सरकार पर हमलावर दिखाई दिए. जयंत चौधरी को शामली जिले के समर्थकों ने मंच पर बुलाकर करीब साढ़े 12 लाख रुपये, पगड़ी, चांदी का हल और तलवार भी भेंट किया.

योगी जी कर रहे जनता का नाश

शामली जिले के थानाभवन में रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने बीजेपी पर इशारा करते हुए कहा कि वह लोगों को अलग-अलग जातियों में बांटकर सम्मेलन कर रहे हैं लेकिन, हम लोग भाईचारा सम्मेलन कर रहे हैं. कानून में 14 दिनों में गन्ने के भुगतान का प्रावधान है लेकिन, सीजन बीतने के बाद भी भुगतान नहीं मिल रहा है. यूपी में किसानों को कुचला जा रहा है और नौजवानों की नौकरी छीनी जा रही है. उन्होंने कहा गन्ना मंत्री अपने क्षेत्र में ही किसानों से न्याय नहीं कर पा रहे हैं. रालोद सुप्रीमो ने कहा कि योगी जी को बुल्डोजर चलवाने का शौक है लेकिन, खास बात यह है कि किसी भी पूंजीपति और अमीर को कटघरे में नहीं खड़ा कर पा रहे हैं. योगी जी 5 साल में 3 प्रतिशत जनता को भी नौकरी नहीं दे पाए हैं. जयंत ने कहा कि बछड़े खेतों का नाश कर रहे हैं और योगी जी जनता का नाश कर रहे हैं.

जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला

योगी के कैराना दौरे पर भी साधा निशाना

रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने 8 नवंबर को शामली जिले के कैराना में होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कल बाबाजी भी आ रहे हैं, हो सकता है कि बाबाजी कोई बड़ी घोषणा करें. लेकिन, मुझे लगता है कि वह सिर्फ औरंगजेब को गाली देकर चले जाएंगे कैराना पलायन की बात नहीं करेंगे. उन्हें किसानों के दर्द का कोई भी अनुमान नहीं हैं. योगी कभी खेत में नहीं गए, वो तो सिर्फ बछड़ों में घूमते हैं.

जयंत चौधरी की रैली.
जयंत चौधरी की रैली.

इसे भी पढ़ें- यूपी की सियासत में ओवैसी को 'अतीक' तो राजभर को भा रहे 'मुख़्तार'!

टिकट के दावेदारों को दिखा गए आईना

थानाभवन में हुई परिवर्तन संदेश रैली में कयास लगाया जा रहा था कि रालोद सुप्रीमो यहां पर आगामी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेंगे. इसके चलते कतार में खड़े दावेदार चमकदार कुर्ता पहनकर अपने समर्थकों से खुद की नारेबाजी करवाते हुए रैली स्थल पर पहुंचे थे लेकिन, चौधरी साहब ने शामली के अलावा वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों से आए दावेदारों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. उन्होंने कहा कि टिकट दिल्ली के चक्कर काटकर नहीं मिलेगा. गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत करो, इसके बाद ही कर्मठ प्रत्याशी के टिकट पर विचार किया जाएगा.

योगी को उत्तराखंड भेजना है

रालोद के एससी एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रशांत कनौजिया ने भी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बाप की संपत्ति को बेचने वाला बेटा नालायक होता है, पूरे देश पर गुजरातियों का राज हो गया है. अमित शाह दूरबीन से विकास देख रहे हैं लेकिन, विकास ढूंढे नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा अगर पेट्रोल पर 50 रुपये कम करना है, तो उनकी (बीजेपी) की सीट 50 से कम करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि 2022 चुनाव में उत्तराखंड वाले मुख्यमंत्री को उत्तराखंड वापस भेजने का काम करना है. प्रशांत कनौजिया ने कहा योगी आदित्यनाथ ने दलितों पर फर्जी मुकदमे लिखाए हैं. प्रदेश में जयंत चौधरी की सरकार बन रही है और सरकार बनने पर 2 अप्रैल भारत बंद के सारे फर्जी मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे. चौधरी साहब की सरकार दलितों के बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा भी उठाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार हैंड़पंप के पानी से कमल और कीचड़ दोनों बह जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.