ETV Bharat / state

शामली: पेट्रोल पंप लूटने जा रहे बदमाशों और पुलिस में फायरिंग, एक बदमाश घायल - एक बदमाश घायल

उत्तर प्रदेश के शामली में पेट्रोल पंप लूटने जा रहे बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग हो गई. फायरिंग के दौरान एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.

फरार बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 10:50 AM IST

शामली: जिले में पेट्रोल पंप लूटने जा रहे दो बदमाशों की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की. घेराबंदी करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दैरान सिपाही निखिल और एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया.

बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग.

क्या था पूरा मामला

  • शामली में मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश पेट्रोल पंप लूटने जा रहे हैं.
  • सीओ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी की.
  • घेराबंदी करने पर बदमाशों ने एसएचओ की जीप पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर बदमाश शकील और पुलिसकर्मी घायल हो गए.
  • पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
  • घायल बदमाश और पुलिसकर्मी को सीएचसी में भर्ती कराया गया.
  • घायल बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई.
  • पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई हैं.
  • बदमाश शकील 25 हजार रुपये का इनामी बताया जा रहा है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर लूट करने की फिराक में हैं. सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाशों ने झाड़ियों के पीछे से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे बदमाश की तलाश जारी है.
-अजय कुमार, एसपी

शामली: जिले में पेट्रोल पंप लूटने जा रहे दो बदमाशों की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की. घेराबंदी करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दैरान सिपाही निखिल और एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया.

बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग.

क्या था पूरा मामला

  • शामली में मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश पेट्रोल पंप लूटने जा रहे हैं.
  • सीओ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी की.
  • घेराबंदी करने पर बदमाशों ने एसएचओ की जीप पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर बदमाश शकील और पुलिसकर्मी घायल हो गए.
  • पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
  • घायल बदमाश और पुलिसकर्मी को सीएचसी में भर्ती कराया गया.
  • घायल बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई.
  • पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई हैं.
  • बदमाश शकील 25 हजार रुपये का इनामी बताया जा रहा है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर लूट करने की फिराक में हैं. सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाशों ने झाड़ियों के पीछे से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे बदमाश की तलाश जारी है.
-अजय कुमार, एसपी

Intro:Up_sha_01_police_encounter_vis_upc10116

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे एनकाउंटरों के बावजूद भी बदमाश पुलिस को चुनौती देने से नही चूक रहे हैं. शामली जिले में पैट्रोल पंप लूटने जा रहे दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस के घेराबंदी करने पर बदमाशों ने जीप में बैठे एसएचओ पर गोली चला दी. पुलिस ने एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया. बदमाशों के हमले में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है. गिरफ्तार बदमाश 25 हजार का ईनामी बताया जा रहा है. Body:शामली: बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र की है. मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश पैट्रोल पंप लूटने की फिराक में हैं. सीओ सिटी के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी की. पुलिस द्वारा घेरने पर बदमाशों ने एसएचओ की जीप पर फायर खोल दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश शकील उर्फ छोटा को गिरफ्तार कर लिया. वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया था. बदमाश का एक साथी अरशद मौके से फरार हो गया. बदमाशों की फायरिंग में सिपाही निखिल को भी गोली लगी, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

25 हजार का ईनामी निकला घायल बदमाश
. पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाश शकील उर्फ छोटा 25 हजार का ईनामी बताया जा रहा है.

. बदमाश शकील पर तकरीबन 24 आपराधी मुकदमें दर्ज है. पुलिस को पिछले काफी समय से उसकी तलाश थी.

. मुठभेड़ में घायल बदमाश और पुलिसकर्मी को उपचार के लिए सीएचसी शामली पर भर्ती कराया गया.

. घायल बदमाश हायर सैंटर रेफर किया गया है, जबकि उपचार के बाद सिपाही निखिल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

. घायल बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस टीम फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई हैं. Conclusion:इनका कहना—
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर पैट्रोल पंप पर लूट करने की फिराक में हैं. सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाश नहर का किनारा लेकर भागने लगे. उसके बाद झाड़ियों के पीछे छिपकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग किया. एक बदमाश को पैर में गोली लगी. घायल बदमाश का साथी भाग निकला. घायल बदमाश पर 24 मुकदमें कायम हैं. यह थाने का हिस्ट्रीशीटर और 25 हजार का ईनामी था. मुठभेड़ में एक सिपाही निखिल को भी गोली लगी है. लेकिन वह खतरे से बाहर हैं.
— अजय कुमार, एसपी शामली

बाइट: अजय कुमार, एसपी शामली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.