ETV Bharat / state

भारतीय किसान यूनियन की रैली में जा रहे किसान सड़क हादसे में घायल - सड़क हादसे की खबर

शामली में रविवार को ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से आधा दर्जन किसान घायल हो गए. ये किसान भारतीय किसान यूनियन की रैली में भाग लेने जा रहे थे.

dfgsdf
dfgsdf
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 3:15 PM IST

शामलीः यूपी के कैराना में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई. इस हादसे में आधा दर्जन किसान घायल हो गए. घायल किसानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रविवार को कैराना में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में भाग लेने के लिए ट्रैक्टर ट्राली से किसानों का एक जत्था रवाना हुआ. पानीपत—खटीमा राजमार्ग पर गुलशननगर के पास किसानों की ट्रैक्टर ट्राली बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्राली में सवार आधा दर्जन किसान घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. वहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः कलश में भरे गंगाजल को लेकर जब बाबा विश्वनाथ के दर पर पहुंचेंगे PM MODI, ऐतिहासिक होगा लम्हा, जानें सब कुछ...


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जो ट्रैक्टर ट्राली हादसे का शिकार हुई उस पर बुडियान खाप गांव भभीसा का बैनर लगा था. सूचना पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद कैराना में गन्ना भुगतान और बिजली बिल जैसे मुद्दों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित करने के लिए कैराना पहुंच गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शामलीः यूपी के कैराना में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई. इस हादसे में आधा दर्जन किसान घायल हो गए. घायल किसानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रविवार को कैराना में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में भाग लेने के लिए ट्रैक्टर ट्राली से किसानों का एक जत्था रवाना हुआ. पानीपत—खटीमा राजमार्ग पर गुलशननगर के पास किसानों की ट्रैक्टर ट्राली बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्राली में सवार आधा दर्जन किसान घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. वहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः कलश में भरे गंगाजल को लेकर जब बाबा विश्वनाथ के दर पर पहुंचेंगे PM MODI, ऐतिहासिक होगा लम्हा, जानें सब कुछ...


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जो ट्रैक्टर ट्राली हादसे का शिकार हुई उस पर बुडियान खाप गांव भभीसा का बैनर लगा था. सूचना पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद कैराना में गन्ना भुगतान और बिजली बिल जैसे मुद्दों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित करने के लिए कैराना पहुंच गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.