ETV Bharat / state

शामली: फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड, दो गिरफ्तार - फर्जी बनाये जा रहे है आयुष्मान कार्ड

उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को लैपटॉप समेत गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पढ़े-लिखे बेरोजगार बताए जा रहे हैं. पुलिस गिरोह के दो अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 8:46 PM IST

शामली: जनपद की बाबरी पुलिस ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से फर्जीवाडे़ में इस्तेमाल किया गया लैपटॉप भी बरामद कर लिया गया है. गिरोह के दो अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
फर्जी बनाये जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड
  • थाना बाबरी के गांव आदमपुर में 29 जनवरी को फर्जी आधारकार्ड बनाने का मामला सामने आया था.
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएमओ के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी.
  • एक ग्रामीण ने अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था.
  • इस मामले में पुलिस ने कैराना के ऊंचा गांव निवासी कन्हैयालाल और जोगेंद्र को गिरफ्तार किया.
  • गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से फर्जीवाडे में इस्तेमाल किया गया लैपटॉप भी बरामद किया गया है.
  • गिरोह के दो अन्य सदस्य अमित और रमन फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस दोनों को तलाश कर रही है.


बीकॉम और आईटीआई पास हैं आरोपी
पुलिस द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया कन्हैयालाल बीकॉम और जोगेंद्र आईटीआई कर चुका है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने आदमपुर गांव के अतिरिक्त जिले के अन्य गांवों में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों से फर्जीवाड़ा किया है. आरोपी एक कार्ड बनाने के लिए एक हजार रूपए लेते थे. लोगों की तसल्ली के लिए बायोमैट्रिक मशीन से उनके अंगूठे के निशान भी लिया करते थे. बाद में फर्जी कार्ड को डिजाइन कर लोगों को सौंप देते थे.

जिले के थाना बाबरी में 29 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव आदमपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएमओ शामली से इसकी जांच कराई गई. जांच में पाया गया कि आयुष्मान कार्ड फर्जी हैं. इस संबंध में 30 जनवरी को थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
-विनीत जायसवाल, एसपी

शामली: जनपद की बाबरी पुलिस ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से फर्जीवाडे़ में इस्तेमाल किया गया लैपटॉप भी बरामद कर लिया गया है. गिरोह के दो अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
फर्जी बनाये जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड
  • थाना बाबरी के गांव आदमपुर में 29 जनवरी को फर्जी आधारकार्ड बनाने का मामला सामने आया था.
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएमओ के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी.
  • एक ग्रामीण ने अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था.
  • इस मामले में पुलिस ने कैराना के ऊंचा गांव निवासी कन्हैयालाल और जोगेंद्र को गिरफ्तार किया.
  • गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से फर्जीवाडे में इस्तेमाल किया गया लैपटॉप भी बरामद किया गया है.
  • गिरोह के दो अन्य सदस्य अमित और रमन फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस दोनों को तलाश कर रही है.


बीकॉम और आईटीआई पास हैं आरोपी
पुलिस द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया कन्हैयालाल बीकॉम और जोगेंद्र आईटीआई कर चुका है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने आदमपुर गांव के अतिरिक्त जिले के अन्य गांवों में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों से फर्जीवाड़ा किया है. आरोपी एक कार्ड बनाने के लिए एक हजार रूपए लेते थे. लोगों की तसल्ली के लिए बायोमैट्रिक मशीन से उनके अंगूठे के निशान भी लिया करते थे. बाद में फर्जी कार्ड को डिजाइन कर लोगों को सौंप देते थे.

जिले के थाना बाबरी में 29 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव आदमपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएमओ शामली से इसकी जांच कराई गई. जांच में पाया गया कि आयुष्मान कार्ड फर्जी हैं. इस संबंध में 30 जनवरी को थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
-विनीत जायसवाल, एसपी

Intro:Up_sha_03_ayushman_card_pkg_upc10116

उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को लैपटॉप समेत गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी पढ़े—लिखे बेरोजगार बताए जा रहे हैं. पुलिस गिरोह के दो अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.Body:शामली: जनपद की बाबरी पुलिस ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से फर्जीवाड़े में इस्तेमाल लैपटॉप भी बरामद कर लिया है, जबकि गिरोह के दो सदस्य अभी फरार बताए जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?
. थाना बाबरी के गांव आदमपुर में 29 जनवरी को फर्जी आधारकार्ड बनाने का मामला सामने आया था.

. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएमओ के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी.

. एक ग्रामीण ने अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था.

. पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.

. इस मामले में पुलिस ने कैराना के ऊंचा गांव निवासी कन्हैयालाल और जोगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.

. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से फर्जीवाडे में इस्तेमाल किया गया लैपटॉप भी बरामद किया गया है.

. गिरोह के दो अन्य सदस्य अमित और रमन फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस दोनों को तलाश कर रही है.

पढ़े—लिखे बेरोजगार हैं आरोपी
पुलिस द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया कन्हैयालाल बीकॉम और जोगेंद्र आईटीआई कर चुका है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने आदमपुर गांव के अतिरिक्त जिले के अन्य गांवों में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों से फर्जीवाड़ा किया है. आरोपी एक कार्ड बनाने के लिए एक हजार रूपए लेते थे. लोगों की तसल्ली के लिए बायोमैट्रिक मशीन से उनेके अंगूठे के निशान भी लिया करते थे. बाद में फर्जी कार्ड को डिजाइन कर लोगों को सौंप देते थे.Conclusion:इन्होंने कहा—
जिले के थाना बाबरी में 29 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव आदमपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएमओ शामली से इसकी जांच कराई गई. जांच में पाया गया कि आयुष्मान कार्ड फर्जी हैं. इस संबंध में 30 जनवरी को थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से फजीवाडे में इस्तेमाल किया गया लैपटॉप भी बरामद कर लिया गया है. गिरोह के दो अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
— एसपी विनीत जायसवाल, शामली

बाइट: एसपी विनीत जायसवाल, शामली

नोट: खबर रैप से रेडी पैकेज के रूप में भेजी गई है।

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.