शामली: जनपद की बाबरी पुलिस ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से फर्जीवाडे़ में इस्तेमाल किया गया लैपटॉप भी बरामद कर लिया गया है. गिरोह के दो अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
- थाना बाबरी के गांव आदमपुर में 29 जनवरी को फर्जी आधारकार्ड बनाने का मामला सामने आया था.
- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएमओ के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी.
- एक ग्रामीण ने अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था.
- इस मामले में पुलिस ने कैराना के ऊंचा गांव निवासी कन्हैयालाल और जोगेंद्र को गिरफ्तार किया.
- गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से फर्जीवाडे में इस्तेमाल किया गया लैपटॉप भी बरामद किया गया है.
- गिरोह के दो अन्य सदस्य अमित और रमन फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस दोनों को तलाश कर रही है.
बीकॉम और आईटीआई पास हैं आरोपी
पुलिस द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया कन्हैयालाल बीकॉम और जोगेंद्र आईटीआई कर चुका है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने आदमपुर गांव के अतिरिक्त जिले के अन्य गांवों में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों से फर्जीवाड़ा किया है. आरोपी एक कार्ड बनाने के लिए एक हजार रूपए लेते थे. लोगों की तसल्ली के लिए बायोमैट्रिक मशीन से उनके अंगूठे के निशान भी लिया करते थे. बाद में फर्जी कार्ड को डिजाइन कर लोगों को सौंप देते थे.
जिले के थाना बाबरी में 29 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव आदमपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएमओ शामली से इसकी जांच कराई गई. जांच में पाया गया कि आयुष्मान कार्ड फर्जी हैं. इस संबंध में 30 जनवरी को थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
-विनीत जायसवाल, एसपी