ETV Bharat / state

शामली में मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, हथियार बरामद - बदमाश को लगी गोली

अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई जारी है. यूपी के शामली में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 1:16 PM IST

शामली : जनपद के थानाभवन थाना क्षेत्र के जंगलों में मंगलवार देर रात पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का दावा है कि आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुआ है. एनकाउंटर में जख्मी बदमाश फोटोग्राफर से हुई लूट के मामले में वांछित चल रहा था. इलाज के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी.

शामली के एसपी अभिषेक ने बताया कि थानाभवन थाना क्षेत्र के मसावी-कुतुबगढ़ मार्ग नहर पटरी के निकट जंगल में मंगलवार देर रात पुलिस को बदमाश के छिपे होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों तरफ से हुई गोलीबार में पुलिस की एक गोली आरोपी नफीस के पैर में लगी. गोली लगने से वह घायल हो गया, इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल नफीस को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसपी अभिषेक ने बताया कि बदमाश की पहचान नफीस निवासी गांव सोंटा रसूलपुर थानाभवन के रूप में हुई है. आरोपी नफीस ने पिछले तीन मार्च को थाना क्षेत्र में फोटोग्राफर रजनीश से मोबाइल और कैमरा लूट लिया था. इस वारदात में वह वांछित था. उसके एक साथी को पहले ही लूटे गए सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उसके साथी से पूछताछ में नफीस का नाम सामने आया था. नफीस के कब्जे से एक अवैध तमंचा व जिंदा एवं खोखा कारतूस बरामद किया गया है. मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें : Shamli Crime News: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की मास्टरमाइंड निकली महिला

शामली : जनपद के थानाभवन थाना क्षेत्र के जंगलों में मंगलवार देर रात पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का दावा है कि आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुआ है. एनकाउंटर में जख्मी बदमाश फोटोग्राफर से हुई लूट के मामले में वांछित चल रहा था. इलाज के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी.

शामली के एसपी अभिषेक ने बताया कि थानाभवन थाना क्षेत्र के मसावी-कुतुबगढ़ मार्ग नहर पटरी के निकट जंगल में मंगलवार देर रात पुलिस को बदमाश के छिपे होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों तरफ से हुई गोलीबार में पुलिस की एक गोली आरोपी नफीस के पैर में लगी. गोली लगने से वह घायल हो गया, इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल नफीस को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसपी अभिषेक ने बताया कि बदमाश की पहचान नफीस निवासी गांव सोंटा रसूलपुर थानाभवन के रूप में हुई है. आरोपी नफीस ने पिछले तीन मार्च को थाना क्षेत्र में फोटोग्राफर रजनीश से मोबाइल और कैमरा लूट लिया था. इस वारदात में वह वांछित था. उसके एक साथी को पहले ही लूटे गए सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उसके साथी से पूछताछ में नफीस का नाम सामने आया था. नफीस के कब्जे से एक अवैध तमंचा व जिंदा एवं खोखा कारतूस बरामद किया गया है. मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें : Shamli Crime News: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की मास्टरमाइंड निकली महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.