शामली: काकानगर मोहल्ले में नगर पालिका की टंकी के पास एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. छात्र परिजनों को बिना बताए सुबह के समय घर से निकल गया था. अस्पताल लाई गए शव के सिर पर गंभीर चोट का निशान था, उसके मुंह से खून आ रहा था. छात्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
- शहर के मोहल्ला सीबी गुप्ता कॉलोनी निवासी था.
- 17 वर्षीय सौभाग्य उर्फ भानू शामली के सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था.
- सौभाग्य दुल्हैंडी के दिन सुबह के समय परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया था.
- छात्र का शव मोहल्ला काकानगर में पानी की टंकी के पास पड़ा मिला.
- मृतक छात्र के सिर पर चोट का गंभीर निशान था, नांक से खून भी आ रहा था.
- छात्र को 108 एंबुलेंस के जरिए सीएचसी शामली लाया गया. जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए, मौत पर परिजनों ने साधी चुप्पी.
छात्र की मौत के संबंध में शोकाकुल परिजन चुप्पी साधे हुए हैं. परिजनों द्वारा छात्र पर बंदरों के हमले की बात डाक्टरों को बताई गई है, लेकिन मृतक के सिर पर गंभीर चोट के गंभीर निशान है.
छात्र को मृत अवस्था में सीएचसी पर लाया गया था. मौत के कारणों की पुष्टि के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए पुलिस को सूचना दी गई है.
डॉ. सुहैल मलिक, इमरजेंसी ऑफिसर सीएचसी