शामली: जनपद में कोविड अस्पताल में भर्ती एक महिला ने महज चार दिनों में कोरोना संक्रमण को मात दे दी है. महिला की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से घर शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
चार दिनों में महिला हुई रिकवर
जनपद के मोहल्ला बडियाल निवासी एक महिला की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. ऐतिहात के तौर पर महिला को उपचार के लिए झिंझाना के कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया था. अधिकारियों के मुताबिक महिला महज चार दिनों में कोरोना संक्रमण को मात देते हुए पूरी तरह से रिकवर हो गई है.
ऐसे हुई थी संक्रमण की शिकार
चार मई को शामली की फल सब्जी मंडी के दो आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिला प्रशासन ने दोनों आढ़तियों को कोविड अस्पताल में भर्ती करते हुए उनके नजदीकियों की भी सैंपलिंग कराई थी. इसके बाद सब्जी विक्रेता के परिवार की इस महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद महिला को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करते हुए उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी.
अधिकारियों के मुताबिक महिला महज चार दिनों में ही पूरी तरह रिकवर हो गई है. इसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.
हमारे एक कोरोना केस की रिपोर्ट चौथे दिन के बाद निगेटिव आ गई है. महिला पूरी तरह से रिकवर हो गई है, जो शामली के मोहल्ला बडियाल क्षेत्र की रहने वाली है. महिला को अब अस्पताल से घर शिफ्ट कर दिया जाएगा.
-जसजीत कौर, जिलाधिकारी