ETV Bharat / state

शामली: गले में बंधा 'नजर का धागा' बन गया फांसी का फंदा, मासूम की मौत - नजर के धागे से मासूम की मौत

उत्तर प्रदेश के शामली में गले में बंधा नजर का धागा एक मासूम बच्चे के लिए मौत का फंदा बन गया. दरअसल झूले से नीचे उतरते वक्त बच्चे के गले का धागा झूले में अटक गया. इससे फांसी लगने के चलते बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.

etv bharat
मासूम की मौत.
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 10:11 PM IST

शामली: जिले के कांधला क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां पालने में झूल रहे एक मासूम बच्चे के गले में बंधा धागा उसके लिए फांसी का फंदा बन गया. मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मासूम की मौत.
मासूम की मौत
  • कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ीदौलत में ग्रामीण शाहिद का एक साल का बच्चा पालने में लेटा हुआ था.
  • परिजन बच्चे के पास मौजूद नहीं थे. इस दौरान बच्चे ने पालने से उठने की कोशिश की.
  • नीचे उतरने की कोशिश में बच्चे के गले में बंधा नजर का धागा पालने में अटक गया.
  • धागे से गले में फांसी लगने पर बच्चा अचेत हो गया.
  • परिजन उसे लेकर सीएचसी कांधला पहुंचे.
  • यहां डाक्टरों ने बच्चे को होश में लाने के लिए काफी मेहनत की, लेकिन सांस लौट नहीं सकी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बुजुर्ग को सरिया और डंडों से पीटा, हालत गंभीर

शामली: जिले के कांधला क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां पालने में झूल रहे एक मासूम बच्चे के गले में बंधा धागा उसके लिए फांसी का फंदा बन गया. मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मासूम की मौत.
मासूम की मौत
  • कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ीदौलत में ग्रामीण शाहिद का एक साल का बच्चा पालने में लेटा हुआ था.
  • परिजन बच्चे के पास मौजूद नहीं थे. इस दौरान बच्चे ने पालने से उठने की कोशिश की.
  • नीचे उतरने की कोशिश में बच्चे के गले में बंधा नजर का धागा पालने में अटक गया.
  • धागे से गले में फांसी लगने पर बच्चा अचेत हो गया.
  • परिजन उसे लेकर सीएचसी कांधला पहुंचे.
  • यहां डाक्टरों ने बच्चे को होश में लाने के लिए काफी मेहनत की, लेकिन सांस लौट नहीं सकी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बुजुर्ग को सरिया और डंडों से पीटा, हालत गंभीर

Intro:Up_sha_05_sight_thread_pkg_upc10116

उत्तर प्रदेश के शामली में गले में बंधा नजर का धागा एक मासूम बच्चे के लिए मौत का फंदा बन गया. दरअसल, बच्चा पालने में झूल रहा था. उसने नीचे उतरने की कोशिश की, तो गले का धागा पालने में अटक गया. इससे फांसी लगने के चलते बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.Body:शामली: जिले के कांधला क्षेत्र में गुरूवार को दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां पालने में झूल रहे एक मासूम बच्चे के गले में बंधा धागा उसके लिए फांसी का फंदा बन गया. मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

क्या है पूरा मामला?
. कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ीदौलत में ग्रामीण शाहिद का एक साल का बच्चा पालने में लेटा हुआ था.

. परिजन बच्चे के पास मौजूद नही थे, इस दौरान बच्चे ने पालने से उठने की कोशिश की.

. नीचे उतरने की कोशिश में बच्चे के गले में बंधा नजर का धागा पालने में अटक गया.

. धागे से गले में फांसी लगने पर बच्चा अचेत हो गया. परिजन उसे लेकर सीएचसी कांधला पहुंचे.

. यहां डाक्टरों ने बच्चे को होश में लाने के लिए काफी मेहनत की, लेकिन बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया.Conclusion:परिजनों में मचा कोहराम
हादसे के बाद बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उसकी मां सदमे में हैं. देखने में आता है कि लोग अंधविश्वास में फंसकर बच्चों के गले में धागे और हाथों में कड़े पहना देते हैं, जिसके चलते मासूम बच्चों की जान पर बन आती है. इस घटना में भी ऐसा ही देखने में आया है.

बाइट 1: मोहम्मद शाहिद, बच्चे का पिता
बाइट 2: तिलंक सिंह, इमरजेंसी चिकित्सक, सीएचसी कांधला

नोट: खबर रैप से रेडी पैकेज के रूप में भेजी गई है.

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.