ETV Bharat / state

इज्जत की खातिर पिता ने बेटी को मारकर जला दी थी लाश - skeleton recovered from dung cakes

शामली में उपलों के बिटौड़े से नर-कंकाल बरामद हुआ था. पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा किया है. आरोप है कि बेटी के प्रेम संबंधों से नाराज होकर पिता ने इज्जत की खातिर उसकी हत्या कर दी और लाश को जला दिया.

ऑनर किलिंगः
ऑनर किलिंगः
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 4:53 PM IST

शामली: जनपद में नर-कंकाल मिलने का मामला इज्जत की खातिर हत्या(honour killing case in shamli) से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने वारदात का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतका के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बेटी के प्रेम संबंधों से खफा पिता ने ही उसकी गला दबाकर हत्या की थी और फिर शव को उपलों के बिटौड़े में जला दिया था.

पुलिस के मुताबिक झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव श्यामली-श्यामला के मजरा नयागांव के जंगल में बीते शनिवार को उपलों के बिटौड़े से नर-कंकाल बरामद हुआ था. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. इसके बाद एसपी अभिषेक ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया था. साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक यूनिट को भी बुलाया गया था. पुलिस ने नर-कंकाल को एकत्र कराते हुए छानबीन शुरू कर दी थी. मामले में ग्राम प्रहरी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था.

एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि घटनास्थल पर पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे थे. इसके बाद पुलिस टीम को वारदात का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए थे. वारदात में गांव श्यामली-श्यामला निवासी प्रमोद को गिरफ्तार किया गया है. एसपी के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि उसकी बेटी के गांव के ही युवक के साथ प्रेम संबंध थे. इसी के चलते वह कुछ दिन पहले अपनी मर्जी से युवक के साथ चली गई. वह अगले दिन घर वापस पहुंची थी. इसके बाद उसने बेटी को लोकलाज का हवाला देते हुए प्रेम संबंधों से इनकार किया था. लेकिन, बेटी नहीं मान रही थी. इसके बाद उसने बेटी की हत्या करने की ठान ली थी.

यह भी पढ़ें- यमुना नदी में डूबने से साधु की मौत, शिष्य को गोताखोरों ने बचाया

एसपी अभिषेक ने बताया कि आरोपी प्रमोद वारदात वाली रात में बहाने से अपनी बेटी को जंगल की ओर ले गया था, जहां सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए उसने धान के कटे हुए खेत में अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए जंगल में ही उपलों के बिटौड़े में डालकर आग लगा दी थी, ताकि उस पर किसी को शक न हो. छानबीन के दौरान आरोपी पुलिस के शिकंजे में फंस गया. एसपी ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

शामली: जनपद में नर-कंकाल मिलने का मामला इज्जत की खातिर हत्या(honour killing case in shamli) से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने वारदात का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतका के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बेटी के प्रेम संबंधों से खफा पिता ने ही उसकी गला दबाकर हत्या की थी और फिर शव को उपलों के बिटौड़े में जला दिया था.

पुलिस के मुताबिक झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव श्यामली-श्यामला के मजरा नयागांव के जंगल में बीते शनिवार को उपलों के बिटौड़े से नर-कंकाल बरामद हुआ था. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. इसके बाद एसपी अभिषेक ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया था. साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक यूनिट को भी बुलाया गया था. पुलिस ने नर-कंकाल को एकत्र कराते हुए छानबीन शुरू कर दी थी. मामले में ग्राम प्रहरी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था.

एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि घटनास्थल पर पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे थे. इसके बाद पुलिस टीम को वारदात का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए थे. वारदात में गांव श्यामली-श्यामला निवासी प्रमोद को गिरफ्तार किया गया है. एसपी के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि उसकी बेटी के गांव के ही युवक के साथ प्रेम संबंध थे. इसी के चलते वह कुछ दिन पहले अपनी मर्जी से युवक के साथ चली गई. वह अगले दिन घर वापस पहुंची थी. इसके बाद उसने बेटी को लोकलाज का हवाला देते हुए प्रेम संबंधों से इनकार किया था. लेकिन, बेटी नहीं मान रही थी. इसके बाद उसने बेटी की हत्या करने की ठान ली थी.

यह भी पढ़ें- यमुना नदी में डूबने से साधु की मौत, शिष्य को गोताखोरों ने बचाया

एसपी अभिषेक ने बताया कि आरोपी प्रमोद वारदात वाली रात में बहाने से अपनी बेटी को जंगल की ओर ले गया था, जहां सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए उसने धान के कटे हुए खेत में अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए जंगल में ही उपलों के बिटौड़े में डालकर आग लगा दी थी, ताकि उस पर किसी को शक न हो. छानबीन के दौरान आरोपी पुलिस के शिकंजे में फंस गया. एसपी ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.