शामली: बीजेपी की अनुसूचित मोर्चा की सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने विपक्ष के सभी नेताओं को पाकिस्तान का स्लीपर सेल बता डाला. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता पाकिस्तान के समर्थक हैं और इसलिए आतंकियों पर किए गए हमले के सबूत मांग रहे हैं.
बीजेपी विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि ये सभी लोग भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए मुखबिर का काम रहे हैं. विपक्ष पर आरोप लगाते हुए विधायक का कहना था कि गठबंधन के सभी नेता चीन और पाकिस्तान का समर्थन करते हैं. विधायक ने कहा कि ऐसे नेताओं को पाकिस्तान में जाकर ही चुनाव लड़ना चाहिए. इन्हें वहीं के लोग पसंद कर रहे हैं. वहां उन्हें जरूर जीत हासिल होगी. विधायक ने दावा किया कि चुनाव में विपक्ष के नेताओं की जमानत जब्त होने जा रही है.
अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन में राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम और कैराना की पूर्व प्रत्याशी मृगांका सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की. कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत कर अधिक से अधिक मतों से पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील भी की गई.