शामली: जिले में बैंक कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर जिले के विभिन्न बैंक कर्मचारियों ने शामली के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के बाहर जमा होकर विरोध प्रदर्शन किया. बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सरकार की विलय नीति का विरोध किया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. बैंक कर्मचारियों का कहना था कि सरकार का यह फैसला सही नहीं है.
- बैंक कर्मचारियों ने शामली के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के बाहर जमा होकर सरकार की विलय नीति का विरोध किया.
- बैंक कर्मचारियों का कहना था कि विलय नीति के जरिए सरकार द्वारा बैंकों की शाखाओं को बंद किया जा रहा है.
- बैंक कर्मचारियों का कहना था कि यह समय बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार का है.
- कर्मचारियों का मानना है कि सरकार के इस कदम से जनता को परेशानी होगी और भविष्य में रोजगार के अवसर भी कम होंगे.
सरकार ने 27 बैंक मिलाकर 12 बैंक कर दिए हैं. 10 बैंकों को मिलाकर चार बैंक बना दिए गए हैं. सरकार एक तरफ तो विस्तार की बात कर रही है, वहीं सुविधाओं को सीमित किया जा रहा है. सरकार छोटे-छोटे बैंको को विलय करके मिट्टी में मिलाने की कोशिश कर रही है. सरकार पूंजी पतियों के इशारे पर काम कर रही है.
- इंद्रपाल सिंह राठी, बैंक यूनियन के पदाधिकारी