शामली: बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में एक डॉक्टर के साथ गैंगरेप, हत्या और जला देने की वारदात पर आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने सरकार से मांग की कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
आरोपियों का पुतला दहन किया
- बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने हत्यारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर के शिव चौक पर पहुंचे.
- कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद के आरोपियों का पुतला दहन किया.
इसे भी पढ़ें-शामली: जनसंख्या पर रोक के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा
- हैवानियत भरी वारदात करने वाले हत्यारों को फांसी पर चढ़ाने की मांग सरकार से की गई.
- कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे दरिदों के लिए इससे कम सजा कतई मंजूर नहीं होगी.
हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ हुई वारदात पर पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया गया है. हमारी मांग है कि डॉक्टर के हत्यारों को फांसी दी जाए.
-राजेश बजाज, मण्डल अध्यक्ष, बजरंग सेना