शामलीः जिला में मेरठ से आई एंटी करप्शन टीम ने जिला कृषि अधिकारी के बाबू को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टीम की कार्रवाई से जिले के सरकारी महकमों में हड़कंप मचा हुआ है. कृषि विभाग में पिछले काफी समय से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं.
पूरा मामला-
- एंटी करप्शन की टीम ने जिला कृषि कार्यालय पर ट्रैप लगाकर कार्रवाई को अंजाम दिया.
- टीम के ट्रैप में विभाग का बाबू मुनीष कुमार 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया.
- आरोपी बाबू वरदान कॉपरेटिव सोसायटी मुजफ्फरनगर से जुड़े कीटनाशक की दुकानों के लाइसेंस नहीं बना रहे थे.
- लाइसेंस बनाने की ऐवज में आरोपी ने देवराज नाम के व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी.
- देवराज और वरदान कॉपरेटिव सोसायटी के लोगों ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम मेरठ को की थी.
जिला कृषि रक्षा अधिकारी के वरिष्ठ पटल सहायक मुनीश कुमार पिछले कई महीनों से वरदान कॉपरेटिव के लाइसेंस नहीं बना रहे थे. हमने रिश्वत लेते हुए इन्हें पकड़ा है. एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को विभाग के कार्यालय में ही अंजाम दिया.
-अमरपाल, चेयरमैन, वरदान कॉपरेटिव सोसायटी