ETV Bharat / state

शामली जिले में लॉकडाउन की घोषणा, कोरोना पॉजीटिव केस मिलने पर उठाया कदम - कोरोना वायरस खबर

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोरोना वायरस पॉजीटिव केस मिलने के बाद डीएम ने जिले में लॉकडाऊन की घोषणा की. जिले के सभी बॉर्डरों को सील कर दिया गया. साथ ही अधिकारी लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.

etv bharat
शामली जिले को किया गया लॉकडाउन.
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 11:59 PM IST

शामली: जिले के कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. कैराना कस्बे में दुबई से लौटा युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. शामली में कोरोना पेशेंट मिलने के बाद डीएम जसजीत कौर ने जिले में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. दुकानों और बाजारों को भी बंद करा दिया गया है, जिससे लोग एक दूसरे के संपर्क में न आ सकें. जिले के सभी बॉर्डरों को भी सील करने का जिलाधिकारी ने आदेश दे दिया है. पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतरकर लोगों से लॉकडाऊन के पालन करने की अपील कर रहे हैं.

शामली जिले को किया गया लॉकडाउन.

दुबई से लौटा युवक मिला कोरोना पॉजीटिव
कैराना कस्बे में दुबई से लौटा युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि दुबई से लौटने के बाद युवक कई लोगों के संपर्क में भी आया था. डॉक्टरों ने पॉजीटिव पेशेंट के परिवार के लोगों की भी जांचे शुरू कर दी हैं. हालातों के मद्देनजर डीएम जसजीत कौर ने पूरे जिले में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. ऐतिहात के तौर पर जिले के सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है.

खुले रहेंगे कुछ सरकारी विभाग
लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. जिले के समस्त शासकीय, अर्द्ध शासकीय कार्यालयों को भी बंद करने के आदेश जारी कर दिए गया हैं. आवश्यक सेवा वाले विभाग जैसे राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत, कोषागार को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है.

पूरे जनपद में लॉकडाउन का आदेश हो गया है. लॉकडाउन के दौरान जिले के सारे बॉडर्स सील कर दिए जाएंगे. सभी दुकानें भी बंद हो जाएंगी. सिर्फ जो आवश्यक सेवाएं हैं, वहीं खुलेगी. खाने-पीने के रेस्टोरेंट होटल भी बंद करा दिए गए हैं
जसजीत कौर, जिलाधिकारी

शामली: जिले के कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. कैराना कस्बे में दुबई से लौटा युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. शामली में कोरोना पेशेंट मिलने के बाद डीएम जसजीत कौर ने जिले में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. दुकानों और बाजारों को भी बंद करा दिया गया है, जिससे लोग एक दूसरे के संपर्क में न आ सकें. जिले के सभी बॉर्डरों को भी सील करने का जिलाधिकारी ने आदेश दे दिया है. पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतरकर लोगों से लॉकडाऊन के पालन करने की अपील कर रहे हैं.

शामली जिले को किया गया लॉकडाउन.

दुबई से लौटा युवक मिला कोरोना पॉजीटिव
कैराना कस्बे में दुबई से लौटा युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि दुबई से लौटने के बाद युवक कई लोगों के संपर्क में भी आया था. डॉक्टरों ने पॉजीटिव पेशेंट के परिवार के लोगों की भी जांचे शुरू कर दी हैं. हालातों के मद्देनजर डीएम जसजीत कौर ने पूरे जिले में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. ऐतिहात के तौर पर जिले के सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है.

खुले रहेंगे कुछ सरकारी विभाग
लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. जिले के समस्त शासकीय, अर्द्ध शासकीय कार्यालयों को भी बंद करने के आदेश जारी कर दिए गया हैं. आवश्यक सेवा वाले विभाग जैसे राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत, कोषागार को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है.

पूरे जनपद में लॉकडाउन का आदेश हो गया है. लॉकडाउन के दौरान जिले के सारे बॉडर्स सील कर दिए जाएंगे. सभी दुकानें भी बंद हो जाएंगी. सिर्फ जो आवश्यक सेवाएं हैं, वहीं खुलेगी. खाने-पीने के रेस्टोरेंट होटल भी बंद करा दिए गए हैं
जसजीत कौर, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.