शामली: एसडीएम कैराना ने वन विभाग और राजस्व टीम को साथ लेकर अवैध आरा मशीनों पर बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने कांधला में चल रही चार अवैध आरा मशीनों को जेसीबी से उखाड़ फेंका. इस कार्रवाई से आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया.
कैराना एसडीएम मणि अरोरा के निर्देश पर टीम ने आरा मशीनों के लाइसेंस तलब किए, जिनमें से चार के पास कोई लाइसेंस नहीं मिला. लाइसेंस नहीं मिलने पर टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से चारों आरा मशीनों को उखड़वा दिया और आरा मशीनों के सभी सामानों को कब्जे में ले लिया. प्रशासन की कार्रवाई से आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया और सभी मौके पर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- असम की निहोरा फुकान प्रकृति संरक्षण को लेकर राष्ट्रपति से करना चाहती हैं मुलाकात
गंगेरू में अवैध आरा मशीनें चलने की जानकारी मिली थी. मामले की सूचना एसडीएम कैराना को दी गई. उन्होंने वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम को गठित करते हुए मौके पर भेजा. टीम ने जेसीबी मशीन की मद्द से चार अवैध आरा मशीनों को उखाड़ते हुए सामान कब्जे में ले लिया.
-देव धर्म, फोरेस्ट रेंजर