शामली: कुख्यात बदमाश मुकीम काला का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में है. बदमाश मुकीम जेल में बंद हैं, लेकिन उसके गुर्गे फिर से गैंग को खड़ा करने की जद्दोजहद में जुट गए हैं. इस बार गैंग के बदमाशों ने दो भाइयों की हत्या के गवाह तीसरे भाई को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है.
- कैराना कोतवाली क्षेत्र के इस्सोपुर खुरगान गांव में दो भाइयों की मुकीम गैंग ने हत्या कर दी थी.
- हत्या की यह वारदात कोर्ट में विचाराधीन है, जिसमें अब गवाही चल रही है.
- आरोप है कि इस मामले में मुकीम गैंग के बदमाशों द्वारा हत्या के गवाह तीसरे भाई को भी मौत के घाट उतारने की धमकी दी है.
- मामले में पीड़ित युवक आलिम द्वारा पुलिस से शिकायत करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई गई है.
इसे भी पढ़ें- चंदौली: दो पक्षों के बीच यूं चलीं लाठियां, घटनास्थल पर ही मच गया कोहराम
एक युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि चार साल पहले उसके घर में हत्या हुई थी. माननीय न्यायालय में यह मुकदमा चल रहा है. अब गवाहों को अभियुक्त पक्ष की ओर से धमकी दी जा रही है. कैराना कोतवाली पुलिस को पीड़ित पक्ष की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, शामली