ETV Bharat / state

शादी न होने से निराश 'मंसूरी' महिला थाने पहुंचा, की सिफारिश

शामली में 26 साल की उम्र होने के बावजूद भी शादी नहीं होने से निराश एक युवक जिले के महिला थाने पहुंच गया. युवक ने थाने पर मौजूद पुलिस स्टॉफ की मिन्नतें करते हुए शादी कराने की सिफारिश की. महिला थाने पहुंचे इस युवक ने जब पुलिस स्टॉफ को अपना दर्द सुनाया, तो उन्होंने उसकी मदद करने का आश्वासन दिया.

शामली में शादी के लिए गुहार लगा रहा एक शख्स
शामली में शादी के लिए गुहार लगा रहा एक शख्स
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 9:54 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 2:49 PM IST

शामली: कहते हैं जोड़ियां आसमान में बनती हैं और जिसके लिए जो बना होता है उसे वो देर-सवेर मिल ही जाता है, लेकिन यूपी के शामली जिले के 26 साल के अजीम मंसूरी को अपने हमसफर को तलाशने में काफी मुश्किलें आ रही हैं, क्योंकि इस युवक की लंबाई महज 3 फुट 2 इंच है. परिजनों के लाख मिन्नतें करने के बावजूद भी शादी नहीं होने से परेशान युवक ने महिला थाने में पहुंचकर पुलिस से सिफारिश लगाई है.

शामली में शादी के लिए गुहार लगा रहा शख्स

जानें पूरा मामला
दरअसल, कैराना में मोहल्ला जोडवां कुआं निवासी 26 साल का मोहम्मद अजीम मंसूरी 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर का है. अजीम की लंबाई महज तीन फुट दो इंच है, जिसकी वजह से कई सालों की मशक्कत के बावजूद भी आज तक उसकी शादी नहीं हो पाई है. अपनी शादी के लिए वह मुख्यमंत्री से लेकर जिले के आलाधिकारियों तक से भी मुलाकात कर चुका है, लेकिन लंबाई के मुताबिक लड़की नहीं मिलने की वजह से आज तक कुंवारा है. इससे परेशान अजीम मंगलवार को शामली के महिला थाने पर पहुंच गया. उसने महिला थाने पर तैनात पुलिस स्टाफ से शादी कराने के लिए सिफारिश लगाई. शादी कराने के लिए परिजनों पर दबाव बनाने की मांग भी पुलिस से की.

योगी जी से नहीं मिला रेस्पोंस, बोले मैं खुद कुंवारा
महिला थाने पहुंचे अजीम ने बताया कि परिवार के लोगों ने कई जगह उसके रिश्ते की बात भी चलाई थी, लेकिन लड़की वाले हाइट कम बताकर रिश्ता तोड़ देते हैं. अजीम ने बताया कि उसने पूर्व में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शादी कराने की गुहार लगाई थी, लेकिन योगी जी ने कहा कि मेरी खुद शादी नहीं हुई है. इसके चलते वहां से भी उसके हाथ निराशा ही लगी.

शादी हुई तो गोवा में होगा हनीमून
कैराना में दुकान चलाने वाले अजीम मंसूरी ने बताया कि वह अपनी शादी के लिए काफी प्रयास कर चुका है, लेकिन अभी तक अल्लाह ने उसकी दुआ कबूल नहीं की है. अजीम ने यह भी बताया कि अगर रमजान से पहले उसकी शादी हो गई, तो वह अपनी पत्नी को हनीमून पर गोवा ले जाएगा और कुल्लू मनाली, मसूरी जैसे कई हिल स्टेशन की भी सैर कराएगा.

शामली: कहते हैं जोड़ियां आसमान में बनती हैं और जिसके लिए जो बना होता है उसे वो देर-सवेर मिल ही जाता है, लेकिन यूपी के शामली जिले के 26 साल के अजीम मंसूरी को अपने हमसफर को तलाशने में काफी मुश्किलें आ रही हैं, क्योंकि इस युवक की लंबाई महज 3 फुट 2 इंच है. परिजनों के लाख मिन्नतें करने के बावजूद भी शादी नहीं होने से परेशान युवक ने महिला थाने में पहुंचकर पुलिस से सिफारिश लगाई है.

शामली में शादी के लिए गुहार लगा रहा शख्स

जानें पूरा मामला
दरअसल, कैराना में मोहल्ला जोडवां कुआं निवासी 26 साल का मोहम्मद अजीम मंसूरी 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर का है. अजीम की लंबाई महज तीन फुट दो इंच है, जिसकी वजह से कई सालों की मशक्कत के बावजूद भी आज तक उसकी शादी नहीं हो पाई है. अपनी शादी के लिए वह मुख्यमंत्री से लेकर जिले के आलाधिकारियों तक से भी मुलाकात कर चुका है, लेकिन लंबाई के मुताबिक लड़की नहीं मिलने की वजह से आज तक कुंवारा है. इससे परेशान अजीम मंगलवार को शामली के महिला थाने पर पहुंच गया. उसने महिला थाने पर तैनात पुलिस स्टाफ से शादी कराने के लिए सिफारिश लगाई. शादी कराने के लिए परिजनों पर दबाव बनाने की मांग भी पुलिस से की.

योगी जी से नहीं मिला रेस्पोंस, बोले मैं खुद कुंवारा
महिला थाने पहुंचे अजीम ने बताया कि परिवार के लोगों ने कई जगह उसके रिश्ते की बात भी चलाई थी, लेकिन लड़की वाले हाइट कम बताकर रिश्ता तोड़ देते हैं. अजीम ने बताया कि उसने पूर्व में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शादी कराने की गुहार लगाई थी, लेकिन योगी जी ने कहा कि मेरी खुद शादी नहीं हुई है. इसके चलते वहां से भी उसके हाथ निराशा ही लगी.

शादी हुई तो गोवा में होगा हनीमून
कैराना में दुकान चलाने वाले अजीम मंसूरी ने बताया कि वह अपनी शादी के लिए काफी प्रयास कर चुका है, लेकिन अभी तक अल्लाह ने उसकी दुआ कबूल नहीं की है. अजीम ने यह भी बताया कि अगर रमजान से पहले उसकी शादी हो गई, तो वह अपनी पत्नी को हनीमून पर गोवा ले जाएगा और कुल्लू मनाली, मसूरी जैसे कई हिल स्टेशन की भी सैर कराएगा.

Last Updated : Mar 13, 2021, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.