शामली: जिले के कांधला कस्बे में एक युवक गैस सिलेंडर के साथ पूर्वी यमुना नहर में उतर गया. युवक ने नहर के पानी में खड़े होकर गैस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया. उसने सरकार पर महंगाई का ठीकरा जनता पर फोड़ने का आरोप भी लगाया. युवक रालोद पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है, जिसके हाथ में रालोद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोटो भी था.
कांधला कस्बे में राजन जावला नाम का एक युवक सिलेंडर के साथ नहर में उतर गया. उसने सिलेंडर के साथ पानी में खड़े होकर रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया. नहर में उतरे युवक ने बताया कि सरकार द्वारा महंगाई बढ़ाए जाने के चलते जनता को भारी परेशानी हो रही है. सिलेंडर के साथ नहर में प्रदर्शन कर रहे युवक के हाथों में रालोद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह का फोटो भी था.
रसोई गैस के बढ़े दामों के चलते लोगों का निवाला छिन रहा है. इसी के विरोध में सिलेंडर के साथ नहर में उतरकर मैंने प्रदर्शन किया है. मेरी प्रधानमंत्री मोदी से मांग है कि रसोई गैस के बढ़े दामों को वापस लिया जाए.
राजन जावला, प्रदर्शनकारी