शामली: जनपद के कांधला थाना क्षेत्र में नहर के किनारे एक बाग में युवक का गोली लगा शव बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक शव की पहचान क्षेत्र के गांव नाला निवासी 32 वर्षीय विक्की के रूप में हुई है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला-
- जिले के कांधला थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
- शव के पास से बाइक, शराब की बोतल, नमकीन आदि बरामद हुई है.
- थानाध्यक्ष संजीव विश्नोई ने बताया कि शव बाग में नलकूप के हौज में पड़ा हुआ था.
- अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की शराब पिलाने के बाद हत्या की गई है.
- मृतक युवक पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित करीब आठ मुकदमे दर्ज थे.
- परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.
शामली के कांधला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के खिलाफ कई अपराध भी दर्ज होने की बात प्रकाश में आई है. पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है. दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-अजय कुमार, एसपी शामली