शाहजहांपुर: कोरोना वायरस की वजह से शाहजहांपुर में एक अनोखी शादी की गई है. इस शादी में बाराती तो हैं, लेकिन दूल्हा नहीं है. क्योंकि दूल्हा सात समंदर पार मॉरिशस में है, जिसने वीडियो कॉलिंग के जरिए अपनी होने वाली दुल्हन के साथ निकाह कबूल किया है. शहर के अंटा चौराहे के रहने वाले तौसीफ की शादी निगोही कस्बे की रहने वाली लड़की के साथ तय हुई थी. शादी का दिन 19 मार्च 2020 तय किया गया.
कोरोना के चलते मॉरीशस से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके बाद दूल्हे ने ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के जरिए शादी करने का फैसला किया. बारातियों के साथ शादी निगोही पहुंची, जहां पहले काजी ने लड़की से निकाह कुबूल करवाया. इसके बाद मॉरिशस में बैठे दूल्हे को वीडियो कॉलिंग के जरिए निकाह कुबूल करवाया गया. 1 लाख 51 हजार के मेहर के साथ दोनों की ऑनलाइन शादी कुबूल हो गई.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: पटरी से उतरा कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का इंजन, यात्रियों में मची अफरा-तफरी