शाहजहांपुरः चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न और रंगदारी मांगने के मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आवाज की जांच लखनऊ में कराई जाएगी. इसके लिए स्वामी चिन्मयानंद, पीड़िता और उसके तीन दोस्तों के आवाज के नमूने लिए जाएंगे.
दरअसल स्वामी चिन्मयानंद के तेल मालिश वाले वीडियो और पीड़िता के साथ उसके दोस्तों के गाड़ी में रंगदारी की बात करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एसआईटी ने इन्हीं वीडियो के आधार पर स्वामी चिन्मयानंद, पीड़िता और उसके दोस्तों को जेल भेज दिया था.
पढे़ंः-चिन्मयानंद मामला: पीड़िता के आवाज के नमूने लेगी एसआईटी, कोर्ट से मांगी आरोपियों की रिमांड
सभी आरोपियों का कहना है कि वीडियो में उनकी आवाज नहीं है, इसी के चलते एसआईटी ने सभी की आवाज का टेस्ट कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. जिस पर शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों की वॉयस टेस्टिंग लखनऊ से कराने के लिए आदेश पारित कर दिया है. वाइस का सैंपल कब लिया जाएगा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
स्वामी चिन्मयानंद मामले में एसआईटी के वाइस टेस्ट के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने आदेश पारित कर दियाहै. अब मामले जुड़े सभी आरोपी स्वामी चिन्मयानंद, रेप पीड़िता और उनके तीनों साथियों की वाइस टेस्ट किया जाएगा.
-ओम सिंह, स्वामी चिन्मयानंद के वकील