शाहजहांपुर: घटना जनपद के थाना निगोही क्षेत्र के धूलिया गांव की है. यहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को उसी के गांव के एक अन्य युवक ने गोली मार दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
- घटना थाना निगोही क्षेत्र के धूलिया गांव की है.
- यहां गांव के रहने वाले सलमान को फहीम ने घेरकर तमंचे से पेट में गोली मार दी.
- बताया जा रहा है कि आरोपी ने उस पर तमंचे से दो और फायर भी किए.
- इसके बाद घायल सलमान ने एक घर में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने सलमान को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
- पूरी घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
- फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
एक युवक, जिसके पेट में गोली लगी थी, भर्ती कर लिया गया है. उसका इलाज किया जा रहा है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
-डॉ. मेराज आलम, ईएमओ