शाहजहांपुर: जनपद के जिला कारागार में महिला बंदी ने करवा चौथ के अवसर पर जमकर डांडिया नृत्य किया. इस दौरान स्वयंसेवी संगठन द्वारा महिला बंदियों को करवा चौथ व्रत से संबंधित सामान और कपड़े वितरित किए गए. जेल अधीक्षक का कहना है कि जिस तरह से महिलाएं करवा चौथ का व्रत अपने घरों में धूमधाम से मनाती हैं. ठीक उसी तरह से करवा चौथ के व्रत को जेल में बंद महिलाएं भी धूमधाम से मनाएंगी.
दरअसल, शाहजहांपुर जिला कारागार (Shahjahanpur District Jail) में किया गया डांडिया डांस का आयोजन. जेल में बंद महिला बंदियों ने करवा चौथ की खुशी में जेल के अंदर जमकर डांडिया डांस किया. जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि जिस तरह से महिलाएं करवा चौथ का व्रत अपने घरों में धूमधाम से मनाती हैं. ठीक उसी तरह से करवा चौथ के व्रत को जेल में बंद महिलाएं भी इस वर्ष धूमधाम से मनाएंगी. इसके लिए समाज सेवी संस्था के द्वारा जेल में बंद महिला बंदियों को करवा चौथ के व्रत पर सजने और सवरने के लिए श्रंगार की वस्तुएं बांटी गईं.
शाहजहांपुर जिला कारागार के जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि करवा चौथ की पूर्व संध्या पर जेल में बंद महिला बंदियों ने करवा चौथ व्रत की खुशियां मनाते हुए सामूहिक रूप से डांडिया नृत्य किया. उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर जेल में ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि जेल में बंद महिला बंदियों ने डांडिया नृत्य किया हो.
यह भी पढ़ें- भदोही अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 15, दुर्गा पंडाल में लगी थी भीषण आग