ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में नवनिर्वाचित पार्षद के पति से विवाद, युवती ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग - शाहजहांपुर में नवनिर्वाचित पार्षद

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में नवनिर्वाचित पार्षद के पति से विवाद के बाद एक युवती ने खुद को आग लगी ली. आग में गंभीर रूप से झुलसी हुई युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
आग
author img

By

Published : May 14, 2023, 4:24 PM IST

Updated : May 14, 2023, 5:14 PM IST

सीओ सिटी बीएस वीर कुमार

शाहजहांपुरः जिले में एक युवती ने रविवार को खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. युवती का आरोप है कि नवनिर्वाचित वार्ड के प्रत्याशी के धमकाने के बाद उसने खुद को आग लगाई है. फिलहाल गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के रेती इलाके का है. यहां की रहने वाली सरोज यादव का कहना है कि धार्मिक स्थल को लेकर पवन गुप्ता नाम के व्यक्ति से उसका विवाद चल रहा था. आरोप है कि पार्षद का चुनाव जीतने के बाद पवन गुप्ता ने युवती को धमकाया और उसके भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर उसके भाई को पकड़वा दिया. इसी बात से परेशान होकर युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आसपास के लोगों ने किसी तरह से युवती को आग की लपटों से बचाया, लेकिन तब तक महिला काफी जल चुकी थी. फिलहाल गंभीर हालत में युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.

वहीं, इस मामले में सीओ सिटी बीएस वीर कुमार का कहना है कि रामचद्र मिशन थाना क्षेत्र के रेती मोहल्ले से एक युवती ने आग लगा ली. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने झुलसी हुई युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. युवती का पड़ोसी से विवाद चल रहा था. इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया है. इस मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः बीजेपी की जीत से बौखलाए दो गुटों में मारपीट, झगड़े में महिलाएं भी कूदीं, वीडियो वायरल

सीओ सिटी बीएस वीर कुमार

शाहजहांपुरः जिले में एक युवती ने रविवार को खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. युवती का आरोप है कि नवनिर्वाचित वार्ड के प्रत्याशी के धमकाने के बाद उसने खुद को आग लगाई है. फिलहाल गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के रेती इलाके का है. यहां की रहने वाली सरोज यादव का कहना है कि धार्मिक स्थल को लेकर पवन गुप्ता नाम के व्यक्ति से उसका विवाद चल रहा था. आरोप है कि पार्षद का चुनाव जीतने के बाद पवन गुप्ता ने युवती को धमकाया और उसके भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर उसके भाई को पकड़वा दिया. इसी बात से परेशान होकर युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आसपास के लोगों ने किसी तरह से युवती को आग की लपटों से बचाया, लेकिन तब तक महिला काफी जल चुकी थी. फिलहाल गंभीर हालत में युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.

वहीं, इस मामले में सीओ सिटी बीएस वीर कुमार का कहना है कि रामचद्र मिशन थाना क्षेत्र के रेती मोहल्ले से एक युवती ने आग लगा ली. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने झुलसी हुई युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. युवती का पड़ोसी से विवाद चल रहा था. इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया है. इस मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः बीजेपी की जीत से बौखलाए दो गुटों में मारपीट, झगड़े में महिलाएं भी कूदीं, वीडियो वायरल

Last Updated : May 14, 2023, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.