शाहजहांपुर : एक विवाहिता और उसके 3 साल के बेटे की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया. दोनों का शव बाथरूम से बरामद हुआ है. पुलिस ने लड़की के परिजनों की तरफ से दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना पुवायां थाना क्षेत्र के बुजिया गांव की है. जहां की रहने वाले राजू की पत्नी कंचन और उसका 3 साल का बेटा निहाल घर पर अकेले थे. जब परिवार के लोग घर पर पहुंचे तो महिला और उसके मासूम बच्चे की लाश बाथरूम से मिली. परिवार के लोग करंट लगने से मौत की बात कर रहे हैं, लेकिन लड़की के परिवार वाले दहेज हत्या के लिए दोनों की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. लड़की के परिवार वालों का कहना है कि दहेज के लिए उनकी बेटी लगातार परेशान की जाती थी. इसी के चलते उसकी बेटी और नाती की हत्या की गई है. लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति और उसके परिवार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.