शाहजहांपुर : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज जिले में मतदान शुरु हो गए हैं. जिला प्रशासन ने इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यहां नगर निगम के बूथ नंबर 152, 153 और 154 को आदर्श बूथ बनाया गया है.
कैसे बने आदर्श बूथ?
- इन बूथों को गुब्बारों से सजाया गया है.
- साथ ही मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था भी की गई है.
- जिला प्रशासन ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की है.
- वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्ध सैनिक बल और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
- जिले में 10 हजार 500 कर्मचारियों को मतदान में लगाया गया है.
- यहां कुल 2 हजार 424 बूथ हैं जिन्हें 264 सेक्टरों में बांटा गया है.
- इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए 28 कंपनी अर्ध सैनिक बल और 12 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है. मीडिया के माध्यम से भी कहना चाहुंगा कि सभी मतदाता मौसम की परवाह किए बिना अपने घरों से बाहर निकलें और एक ऐतिहासिक मतदान करें.
- अमृत त्रिपाठी, जिलाधिकारी