शाहजहांपुर: जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने धर्मांतरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता डीएम ऑफिस के बाहर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूरे देश में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में राहुल करेंगे दो दिनों का राजस्थान दौरा
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय के बाहर पहुंचे. उन्होंने धर्मांतरण का विरोध जताते हुए नारेबाजी की. विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए आयोग का गठन किया जाए. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन कानून बनाया जाए और सख्ती से इसका पालन कराया जाए.
विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री राजेश अवस्थी का कहना है कि पूरे देश में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किया जा रहा है, जिसे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि धर्मांतरण कराने के मामले में उच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायाधीश की कमेटी बनाकर जांच कराई जाए. पूरे प्रकरण की जांच के लिए आयोग का गठन किया जाए, जिससे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.