शाहजहांपुरः लॉक डाउन के बावजूद शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता गोकशी के फरार आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर नाराज थे.
चेतावनी दी गई है कि अगर 24 घंटे के अंदर फरार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह एक बड़ा आंदोलन करेंगे. फिलहाल पुलिस के आश्वासन के बाद वीएचपी के कार्यकर्ता वापस लौटे.
दरअसल पुलिस ने 4 दिन पहले चौक कोतवाली क्षेत्र के मिशन फील्ड में एक मैरिज लॉन में छापा मारा था जहां गोमांस बरामद हुआ था. गोकशी में शामिल जॉनी नाम का मास्टरमाइंड मौके से फरार हो गया था.
विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री राजेश अवस्थी ने चेतावनी दी थी कि अगर जल्द ही उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई तो विश्व हिंदू परिषद के 3 कार्यकर्ताओं सहित चार लोग कोतवाली में गिरफ्तारी देंगे जिसके चलते आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देने कोतवाली पहुंचे.
कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.