शाहजहांपुर: जिले में एक परिवार ने 7 जून को फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या की थी. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें सूदखोर और उसके गुर्गों के अत्याचारों की दास्तां लिखी थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सूदखोर को गिरफ्तार कर लिया था. अब सूदखोर के दो और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह है पूरा मामला
थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोहल्ले में 7 जून को दवा व्यापारी अखिलेश गुप्ता ने अपनी पत्नी रेशु, बेटा आर्यन व बेटी अर्चिता के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को घर के अंदर सभी के शव फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिले थे. मौके पर पुलिस को 3 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें परिवार ने सूदखोर अविनाश बाजपेई और उसके गुर्गों के अत्याचारों को लिखा था, जिससे प्रताड़ित होकर परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी. दवा व्यापारी के पिता की तहरीर पर सूदखोर अविनाश बाजपेई और चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी अविनाश बाजपेई को 8 जून को जेल भेज दिया था. अब पुलिस ने अविनाश के दोस्त मिथिलेश कोहली और दवा व्यापारी के पड़ोसी सुशील गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि मुख्य आरोपी अविनाश बाजपेई की गिरफ्तारी के बाद अब अविनाश के दोस्त मिथिलेश और दवा व्यापारी अखिलेश के पड़ोसी सुशील गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें-कोरोना महामारी में शहीद डॉक्टरों के परिवार को सुविधाएं देने की मांग