शाहजहांपुर: निगोही स्थित डालमिया चीनी मिल ने किसानों आय दोगुनी करने के लिए किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखाए. चीनी मिल ने किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया, जिसमें गन्ना किसानों को ट्रेंच विधि से गन्ना बोआई का प्रशिक्षण दिया गया.
दरअसल निगोही के गिरगिचा गांव स्थित डालमिया चीनी मिल ने किसानों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर मिश्रीपुर बुजुर्ग गांव में लगाया. इस प्रशिक्षण शिविर में किसानों को ट्रेंच विधि से गन्ना बोआई का प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक प्रदीप पवार ने बताया कि इस विधि से गन्ने की खेती करने से एक तो उपज अधिक प्राप्त होती है. दूसरे गन्ने में बीमारियां नहीं लगती हैं. उपज अधिक होने से गन्ना किसानों की आय दोगुनी हो जाती है. इसलिए किसानों को उन्नत खेती अपनानी चाहिए और इस विधि से गन्ने बोआई करना चाहिए. प्रशिक्षक में किसानों से गन्ने की प्रजाति कोशा 0238 की जगह 0118, 8272 तथा 98014 की बोआई करने की अपील की है.
इस मौके पर गन्ना अधिकारी कुलदीप पटेल ने किसानों को सहफसली खेती का प्रशिक्षण दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि गन्ने के साथ-साथ सरसों, आलू, मसूर आदि की फसलें की जा सकती हैं. जिससे किसानों को दोगुना लाभ मिल सकता है.