शाहजहांपुर: जिले की शारदा नहर में एक बाघ का शव पानी में तैरता मिला. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बाघ किसी हादसे का शिकार हुआ है. बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. बाघ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
- घटना थाना बंडा क्षेत्र के नवीपुर इलाके की शारदा नहर की नबीपुर पुल के पास की है.
- ग्रामीणों ने शनिवार को पुल के पास एक बाघ के शव को पानी में तैरता देखा.
- जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी.
- बाघ के शव मिलने की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया.
- मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से बाघ को पानी से बाहर निकाला.
- बाघ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर में सरकारी जमीन पर भू-माफिया का कब्जा, रोक के बावजूद निर्माण कार्य जारी
हरदोई ब्रांच नहर में नवीपुर इलाके की शारदा नहर में एक मृत बाघ के बहते हुए शव की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर तुरंत शव को रिकवर कर आईवीआरआई बरेली पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-महेंद्र नारायण सिंह, एसडीओ, वन विभाग