ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: सीमेंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी मामले में 3 चोर गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक एस आनंद

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने तीन शतिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी की सीमेंट, ट्रैक्टर-ट्रॉली तीन तमंचा सहित छह कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.

etv bharat
पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 4:39 PM IST

शाहजहांपुर: जिले की बंडा थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से भारी मात्रा में चोरी की गई सीमेंट, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, तीन अवैध तमंचे सहित छह कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश करके जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार जिले में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में बंडा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शाम सात बजे जंगली पीरशाह के पास से तीन शातिर चोर पोथीराम, ओमप्रकाश और तेजराम उर्फ अगने को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए बदमाशों के पास से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, चोरी की गई 40 बोरी सीमेंट और बिक्री के 24 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. वहीं तलाशी के दौरान तीनों आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने इस ट्रैक्टर-ट्रॉली को 200 बोरा सीमेंट समेत चोरी किया था. रामतीर्थ, ननका और गोधन के साथ मिलकर 18 सितंबर की रात लाल फाटक ओवरब्रिज के नीचे से ट्रैक्टर-ट्रॉली को चोरी किया था.

शाहजहांपुर: जिले की बंडा थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से भारी मात्रा में चोरी की गई सीमेंट, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, तीन अवैध तमंचे सहित छह कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश करके जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार जिले में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में बंडा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शाम सात बजे जंगली पीरशाह के पास से तीन शातिर चोर पोथीराम, ओमप्रकाश और तेजराम उर्फ अगने को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए बदमाशों के पास से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, चोरी की गई 40 बोरी सीमेंट और बिक्री के 24 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. वहीं तलाशी के दौरान तीनों आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने इस ट्रैक्टर-ट्रॉली को 200 बोरा सीमेंट समेत चोरी किया था. रामतीर्थ, ननका और गोधन के साथ मिलकर 18 सितंबर की रात लाल फाटक ओवरब्रिज के नीचे से ट्रैक्टर-ट्रॉली को चोरी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.