ETV Bharat / state

शाहजहांपुर से गायब तीनों स्कूली छात्राएं ऋषिकेश से बरामद - तीनों स्कूली छात्राएं ऋषिकेश से बरामद

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सोमवार को तीन नाबालिग स्कूली छात्राएं गायब हो गईं थीं, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमें गठित की थी. पुलिस की एक टीम ने तीनों स्कूली छात्राओं को हरिद्वार के ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर लिया है. छात्राओं का कहना है कि वह ऋषिकेश घूमने के लिए गईं थीं. फिलहाल पुलिस ने तीनों छात्राओं को उनके परिजनों को सौप दिया है.

गायब स्कूली छात्राएं ऋषिकेश से बरामद
गायब स्कूली छात्राएं ऋषिकेश से बरामद
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:32 PM IST

शाहजहांपुर : थाना सदर बाजार क्षेत्र के रामनगर के एक मोहल्ले में पढ़ने वाली तीन नाबालिग छात्राएं कक्षा 6, 8 और 9 की हैं. तीनों छात्राएं सोमवार सुबह को एक साथ स्कूल के लिए रवाना हुईं थीं. दोपहर 3 बजे उनकी स्कूल की छुट्टी हो गई. लेकिन तीनों लड़कियां घर नहीं लौटीं. काफी देर इंतजार करने के बाद, छठी कक्षा की छात्रा के पिता ने दूसरी छात्राओं के घर जाकर पूछताछ की. जिसके बाद तीनों छात्राओं के परिजनों ने मिलकर छात्राओं के स्कूल और छात्राओं की सहेलियोंं के घर जाकर पूछताछ किया, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला.

जब तीनों लड़कियों का पता नहीं चला तो रात 11:30 बजे तीनों छात्राओं के परिजनों ने लापता होने की सूचना थाना सदर बाजार को दी, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. परिजनों ने बताया कि तीनों के कपड़े अलमारी में नहीं हैं. आनन-फानन में छात्राओं की तलाश के लिए पुलिस टीम ने रोडवेज और रेलवे स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाले. पुलिस को जब तीनों छात्राओं की जानकारी नहीं मिली तब देर रात तीनों छात्राओं के लापता होने का पंपलेट जारी किया गया. हालांकि पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एक टीम ने आज हरिद्वार के ऋषिकेश से तीनों स्कूली छात्राओं को बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि तीनों छात्राएं घूमने के लिए ऋषिकेश गईं थीं. फिलहाल पुलिस ने तीनों छात्राओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : घूस नहीं देने पर रास्ते में रोकी एंबुलेंस, मरीज की मौत, चालक सस्पेंड

इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि तीनों छात्राएं एक साथ गईं थीं. वो अपने साथ कपड़े भी ले गईं थीं. तीनों छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की गईं थीं. जिसमें से एक टीम ने हरिद्वार के ऋषिकेश से तीनों स्कूली छात्राओं को बरामद कर लिया है. इस टीम में छात्राओं के परिजनों को भी ले जाया गया था, जिससे उन्हें ढूंढने में आसानी रही.

शाहजहांपुर : थाना सदर बाजार क्षेत्र के रामनगर के एक मोहल्ले में पढ़ने वाली तीन नाबालिग छात्राएं कक्षा 6, 8 और 9 की हैं. तीनों छात्राएं सोमवार सुबह को एक साथ स्कूल के लिए रवाना हुईं थीं. दोपहर 3 बजे उनकी स्कूल की छुट्टी हो गई. लेकिन तीनों लड़कियां घर नहीं लौटीं. काफी देर इंतजार करने के बाद, छठी कक्षा की छात्रा के पिता ने दूसरी छात्राओं के घर जाकर पूछताछ की. जिसके बाद तीनों छात्राओं के परिजनों ने मिलकर छात्राओं के स्कूल और छात्राओं की सहेलियोंं के घर जाकर पूछताछ किया, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला.

जब तीनों लड़कियों का पता नहीं चला तो रात 11:30 बजे तीनों छात्राओं के परिजनों ने लापता होने की सूचना थाना सदर बाजार को दी, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. परिजनों ने बताया कि तीनों के कपड़े अलमारी में नहीं हैं. आनन-फानन में छात्राओं की तलाश के लिए पुलिस टीम ने रोडवेज और रेलवे स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाले. पुलिस को जब तीनों छात्राओं की जानकारी नहीं मिली तब देर रात तीनों छात्राओं के लापता होने का पंपलेट जारी किया गया. हालांकि पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एक टीम ने आज हरिद्वार के ऋषिकेश से तीनों स्कूली छात्राओं को बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि तीनों छात्राएं घूमने के लिए ऋषिकेश गईं थीं. फिलहाल पुलिस ने तीनों छात्राओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : घूस नहीं देने पर रास्ते में रोकी एंबुलेंस, मरीज की मौत, चालक सस्पेंड

इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि तीनों छात्राएं एक साथ गईं थीं. वो अपने साथ कपड़े भी ले गईं थीं. तीनों छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की गईं थीं. जिसमें से एक टीम ने हरिद्वार के ऋषिकेश से तीनों स्कूली छात्राओं को बरामद कर लिया है. इस टीम में छात्राओं के परिजनों को भी ले जाया गया था, जिससे उन्हें ढूंढने में आसानी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.