ETV Bharat / state

Corona Update: शाहजहांपुर में विदेश से आए 119 नागरिक, 30 हुए लापता - new variant of corona virus

शाहजहांपुर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं ओमिक्रोन वेरीएंट सामने आने के बाद शाहजहांपुर स्वास्थ्य विभाग को विदेश से आए 119 नागरिकों की लिस्ट मिली है. जिसमें 89 नागरिकों और उनके परिवार की जांच के सैंपल भेजे गए हैं. जिसमें 30 नागरिक अभी भी लापता हैं.

विदेश से आए 119 नागरिक, 30 हुए लापता
विदेश से आए 119 नागरिक, 30 हुए लापता
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 3:49 PM IST

शाहजहांपुरः जिले के स्वास्थ्य महकमे को विदेश से आए 119 नागरिकों की लिस्ट मिली है. जिसमें 89 लोगों और उनके परिवार की जांच के सैंपल भेजे गए हैं. इनमें से 30 लोग लापता हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी लोगों की पहचान करने के बाद 7 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.

दरअसल शाहजहांपुर में नवंबर से अब तक अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम सहित कई देशों से 119 लोग शाहजहांपुर पहुंचे हैं. यहां पहुंचने वाले लोगों ने न ही स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है और न ही उनके सैंपल लिए गए हैं. ओमिक्रोन की दहशत के चलते अब हाई रिस्क देशों से आने वाले सभी 119 लोगों की तलाश के लिए स्वास्थ्य विभाग की कई टीमे लगाई गई हैं.

विदेश से आए 119 नागरिक, 30 हुए लापता

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 89 नागरिकों को चिन्हित कर लिया है. जबकि 30 नागरिकों का अभी भी स्वास्थ्य विभाग के पास कोई आंकड़ा नहीं है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि विदेश से आने वाले इन सभी लोगों को 7 दिन के लिए आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिनकी लगातार निगरानी की जाएगी. इसके अलावा उनके पूरे परिवार के जांच सैंपल लैब को भेजे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि किसी की जानकारी में अगर विदेश जाने वाला व्यक्ति हैं, तो उसकी सूचना स्वास्थ विभाग को दें.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में Omicron का पहला केस, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने की पुष्टि

इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गौतम का कहना है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर शासन से स्वास्थ्य विभाग को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की सूची मिली हुई है, जिसमें 119 लोग शामिल हैं. जिसमें से 89 नागरिकों को चिन्हित किया जा चुका है. उनकी और उनके परिवार की जांच के सैंपल भेजे गए हैं. इसके साथ ही 30 लोगों का अभी पता नहीं चला है. उनका जल्द ही पता लगाकर जांच करवाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुरः जिले के स्वास्थ्य महकमे को विदेश से आए 119 नागरिकों की लिस्ट मिली है. जिसमें 89 लोगों और उनके परिवार की जांच के सैंपल भेजे गए हैं. इनमें से 30 लोग लापता हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी लोगों की पहचान करने के बाद 7 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.

दरअसल शाहजहांपुर में नवंबर से अब तक अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम सहित कई देशों से 119 लोग शाहजहांपुर पहुंचे हैं. यहां पहुंचने वाले लोगों ने न ही स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है और न ही उनके सैंपल लिए गए हैं. ओमिक्रोन की दहशत के चलते अब हाई रिस्क देशों से आने वाले सभी 119 लोगों की तलाश के लिए स्वास्थ्य विभाग की कई टीमे लगाई गई हैं.

विदेश से आए 119 नागरिक, 30 हुए लापता

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 89 नागरिकों को चिन्हित कर लिया है. जबकि 30 नागरिकों का अभी भी स्वास्थ्य विभाग के पास कोई आंकड़ा नहीं है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि विदेश से आने वाले इन सभी लोगों को 7 दिन के लिए आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिनकी लगातार निगरानी की जाएगी. इसके अलावा उनके पूरे परिवार के जांच सैंपल लैब को भेजे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि किसी की जानकारी में अगर विदेश जाने वाला व्यक्ति हैं, तो उसकी सूचना स्वास्थ विभाग को दें.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में Omicron का पहला केस, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने की पुष्टि

इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गौतम का कहना है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर शासन से स्वास्थ्य विभाग को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की सूची मिली हुई है, जिसमें 119 लोग शामिल हैं. जिसमें से 89 नागरिकों को चिन्हित किया जा चुका है. उनकी और उनके परिवार की जांच के सैंपल भेजे गए हैं. इसके साथ ही 30 लोगों का अभी पता नहीं चला है. उनका जल्द ही पता लगाकर जांच करवाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.