ETV Bharat / state

रजिस्ट्रार कानूनगो के दफ्तर का ताला तोड़कर अभिलेख चोरी - कानूनगो ऑफिस से रिकॉर्ड गायब

शाहजहांपुर में चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां चोरों ने रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से अभिलेखों को ही चुरा लिया है. अब यह घटना किसी बड़े गोलमाल की तरफ इशारा कर रही है.

etv bharat
कानूनगो कार्यालय से अभिलेख चोरी.
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 2:15 PM IST

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के तहसील भवन में रजिस्ट्रार कानूनगो के कार्यालय में चोरों ने ताला तोड़कर महत्वपूर्ण सरकारी अभिलेखों को चुरा लिया है. आशंका जताई जा रही है कि किसी बड़े गोलमाल को छुपाने के लिए सरकारी अभिलेख चुरा लिए गए. फिलहाल उप जिलाधिकारी पुवायां ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

दरअसल, पुवायां तहसील में चोरों ने रजिस्ट्रार कानूनगो के कार्यालय को अपना निशाना बनाया. चोरों ने यहां रखे सरकारी दस्तावेज चोरी कर लिए. इस घटना के बाद से जिले में चर्चा है कि किसी बड़े गोलमाल को छिपाने के लिए दस्तावेज चोरी किए गए हैं. फिलहाल इस मामले में थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. खास बात यह है कि तहसील परिसर में चोरी के वक्त चपरासी और होमगार्ड सुरक्षा में लगे हुए थे.

इस मामले में उप जिला अधिकारी पुवायां दशरथ कुमार का कहना है कि रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में अभिलेख चोरी किए जाने की वारदात सामने आई है. इसमें पुवाया कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात लोगों की जांच पड़ताल भी की जा रही है. उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

सीसीटीवी के तार काटने के बाद की गई चोरी

दीपावली का अवकाश होने के कारण तहसील स्थित सभी कार्यालय बंद थे. मंगलवार को प्रभारी रजिस्ट्रार कानूनगो इंद्रपाल जब अपने कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो कार्यालय के सभी अभिलेख बिखरे हुए हैं. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए डिवाइस को ऑन किया तो पता चला कि चोरों ने सीसीटीवी के तार काट दिए थे. आपको बता दें कि तहसील परिसर में चपरासी और होमगार्ड सुरक्षा में लगाए गए थे.

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के तहसील भवन में रजिस्ट्रार कानूनगो के कार्यालय में चोरों ने ताला तोड़कर महत्वपूर्ण सरकारी अभिलेखों को चुरा लिया है. आशंका जताई जा रही है कि किसी बड़े गोलमाल को छुपाने के लिए सरकारी अभिलेख चुरा लिए गए. फिलहाल उप जिलाधिकारी पुवायां ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

दरअसल, पुवायां तहसील में चोरों ने रजिस्ट्रार कानूनगो के कार्यालय को अपना निशाना बनाया. चोरों ने यहां रखे सरकारी दस्तावेज चोरी कर लिए. इस घटना के बाद से जिले में चर्चा है कि किसी बड़े गोलमाल को छिपाने के लिए दस्तावेज चोरी किए गए हैं. फिलहाल इस मामले में थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. खास बात यह है कि तहसील परिसर में चोरी के वक्त चपरासी और होमगार्ड सुरक्षा में लगे हुए थे.

इस मामले में उप जिला अधिकारी पुवायां दशरथ कुमार का कहना है कि रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में अभिलेख चोरी किए जाने की वारदात सामने आई है. इसमें पुवाया कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात लोगों की जांच पड़ताल भी की जा रही है. उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

सीसीटीवी के तार काटने के बाद की गई चोरी

दीपावली का अवकाश होने के कारण तहसील स्थित सभी कार्यालय बंद थे. मंगलवार को प्रभारी रजिस्ट्रार कानूनगो इंद्रपाल जब अपने कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो कार्यालय के सभी अभिलेख बिखरे हुए हैं. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए डिवाइस को ऑन किया तो पता चला कि चोरों ने सीसीटीवी के तार काट दिए थे. आपको बता दें कि तहसील परिसर में चपरासी और होमगार्ड सुरक्षा में लगाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.