शाहजहांपुर: यौन उत्पीड़न मामले में फंसे पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की बुधवार को शाहजहांपुर के जिला कारागार से रिहाई हो गई. जेल के गेट पर उनके समर्थकों ने उन्हें फूल देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद वह सबसे पहले हनुमत धाम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने शिवलिंग पर अपना शीश नवाया.
स्वामी चिन्मयानंद पर एक छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोप है. इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद 20 सितंबर से जेल में बंद थे. वहीं रंगदारी वाले मामले में लॉ छात्रा और उसके साथी 25 सितंबर से बंद थे. स्वामी चिन्मयानंद की बुधवार को जिला कारागार से रिहाई हो गई. इस दौरान जेल के गेट पर उनके समर्थकों ने उनका फूलों से स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- जानिए राम मंदिर ट्रस्ट पर क्या बोले योगी, शाह, औवेसी और रामदेव
जेल से रिहाई के बाद वह सबसे पहले हनुमत धाम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने शिवलिंग पर अपना शीश नवाया. इसके बाद स्वामी चिन्मयानंद अपने आश्रम में पहुंच गए. स्वामी चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह ने बताया कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है.