शाहजहांपुर : कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कांग्रेस को खूंखार दानव बताया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह बातें कही, दरअसल भोपाल में एक पोस्टर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 10 सिरों वाला रावण दिखाया गया है वहीं तीर चलाते राहुल गांधी को राम के रुप में दिखाया गया है.
इस पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना है कि इस पोस्टर को उल्टा समझा जाए. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को खूंखार दानव बताया है. साथ ही उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है. इसका बीजेपी पर कोई पड़ेगा. उन्होंने बड़े ही शायराना अंदाज में कहा कि न खंजर उठेगा न शमशीर इनसे यह बाजू मेरे आजमाए हुए हैं