ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: गन्ना शोध संस्थान ने तैयार की दो नई किस्में, किसानों को होगा फायदा - गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर

शाहजहांपुर गन्ना शोध संस्थान ने गन्ने की दो नई किस्में तैयार की हैं. इससे गन्ना किसानों को बहुत लाभ मिलेगा. वहीं इन दोनों किस्मों के संवर्धन के लिए गन्ना शोध संस्थान की प्रयोगशाला में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.

गन्ने की दो नई किस्म जो बदल देंगे किसान की किस्मत
गन्ने की दो नई किस्म जो बदल देंगे किसान की किस्मत
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 2:39 PM IST

शाहजहांपुर: अगर आप गन्ने की पैदावार करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि गन्ना किसानों की किस्मत बदलने वाली है. गन्ना कैंसर रोग अर्थात लाल सड़न रोग का सामना कर रहे किसानों को गन्ना की दो नई किस्मों की सौगात मिलने वाली है, जो किसानों की आय को दोगुनी करेंगे और गन्ना किसानों की किस्मत बदल जाएगी.

गन्ना शोध संस्थान ने तैयार की दो नई किस्में
जानिए पूरा मामला

गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर ने दो नई किस्में तैयार की हैं, जो किसानों की किस्मत बदल देंगी. इसके लिए गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिकों ने टिश्यू कल्चर तकनीकी का इस्तेमाल करके हर साल एक लाख पौधे तैयार करने की योजना बनाई है. बता दें कि गन्ने की किस्म 0238 का इस्तेमाल शाहजहांपुर के 90% गन्ना किसान कर रहे हैं, जिसमें गन्ना कैंसर अर्थात लाल सड़न रोग की बीमारी से किसान बेहद परेशान हैं, जिससे कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई. इस लाल सड़न रोग की समस्या के बाद गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिकों ने गन्ने के खेत में 0238 की जगह कोसा 13235 और कोलक 14201 पर पूरी रिसर्च कर ली है. इन दोनों किस्मों के संवर्धन के लिए गन्ना शोध संस्थान की प्रयोगशाला में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.

शाहजहांपुर गन्ना शोध परिषद की प्रयोगशाला देशभर की आधुनिक प्रयोगशालाओं में से एक है. गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह दोनों नई किस्में गन्ना किसानों के लिए संजीवनी साबित होंगी. वैज्ञानिकों का दावा है कि गन्ने की दोनों नई किस्मों से गन्ने का रिकवरी रेट तो बढ़ेगा. साथ ही गन्ना वजनदार और मोटा भी होगा. गन्ने की इन नई किस्मों की पैदावार करने से गन्ना किसान मालामाल हो जाएंगे. गन्ना शोध परिषद जल्द ही किसानों को गन्ने की नई किस्म के बीच मुहैया करा देगी.

इस मामले में टिश्यू कल्चर के वैज्ञानिक प्रताप सिंह का कहना है कि गन्ने की यह दो नई किस्म कोसा 13235 और कोलक 14201 पुरानी किस्म 0238 से बहुत बेहतर है. क्योंकि 0238 में लाल सड़न रोग लग जाता है, जिससे किसानों को नुकसान होता है. लेकिन दो नई किस्म किसानों के लिए संजीवनी साबित होंगी और गन्ना किसानों की किस्मत बदल देंगी.

शाहजहांपुर: अगर आप गन्ने की पैदावार करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि गन्ना किसानों की किस्मत बदलने वाली है. गन्ना कैंसर रोग अर्थात लाल सड़न रोग का सामना कर रहे किसानों को गन्ना की दो नई किस्मों की सौगात मिलने वाली है, जो किसानों की आय को दोगुनी करेंगे और गन्ना किसानों की किस्मत बदल जाएगी.

गन्ना शोध संस्थान ने तैयार की दो नई किस्में
जानिए पूरा मामला

गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर ने दो नई किस्में तैयार की हैं, जो किसानों की किस्मत बदल देंगी. इसके लिए गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिकों ने टिश्यू कल्चर तकनीकी का इस्तेमाल करके हर साल एक लाख पौधे तैयार करने की योजना बनाई है. बता दें कि गन्ने की किस्म 0238 का इस्तेमाल शाहजहांपुर के 90% गन्ना किसान कर रहे हैं, जिसमें गन्ना कैंसर अर्थात लाल सड़न रोग की बीमारी से किसान बेहद परेशान हैं, जिससे कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई. इस लाल सड़न रोग की समस्या के बाद गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिकों ने गन्ने के खेत में 0238 की जगह कोसा 13235 और कोलक 14201 पर पूरी रिसर्च कर ली है. इन दोनों किस्मों के संवर्धन के लिए गन्ना शोध संस्थान की प्रयोगशाला में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.

शाहजहांपुर गन्ना शोध परिषद की प्रयोगशाला देशभर की आधुनिक प्रयोगशालाओं में से एक है. गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह दोनों नई किस्में गन्ना किसानों के लिए संजीवनी साबित होंगी. वैज्ञानिकों का दावा है कि गन्ने की दोनों नई किस्मों से गन्ने का रिकवरी रेट तो बढ़ेगा. साथ ही गन्ना वजनदार और मोटा भी होगा. गन्ने की इन नई किस्मों की पैदावार करने से गन्ना किसान मालामाल हो जाएंगे. गन्ना शोध परिषद जल्द ही किसानों को गन्ने की नई किस्म के बीच मुहैया करा देगी.

इस मामले में टिश्यू कल्चर के वैज्ञानिक प्रताप सिंह का कहना है कि गन्ने की यह दो नई किस्म कोसा 13235 और कोलक 14201 पुरानी किस्म 0238 से बहुत बेहतर है. क्योंकि 0238 में लाल सड़न रोग लग जाता है, जिससे किसानों को नुकसान होता है. लेकिन दो नई किस्म किसानों के लिए संजीवनी साबित होंगी और गन्ना किसानों की किस्मत बदल देंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.