शाहजहांपुर: जिले में धान खरीद को लेकर अनियमितताओं के चलते सपा कार्यकर्ताओं ने रोजा मंडी कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मौजूदा सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में किसान मंडी रोजा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने मंडी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि धान खरीद के नाम पर किसानों को ठगा जा रहा है. साथ ही आरोप लगाया कि बिचौलिए किसानों का धान औने-पौने दाम पर खरीद कर सरकारी केंद्रों पर बेच रहे हैं. अभी तक किसानों के गन्ना के बकाया का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं.
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है, लेकिन सपा ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी. साथ ही सपा कार्यकर्ताओं ने जरूरत पड़ने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
सपा जिलाध्यक्ष तनवीर का कहना है कि भाजपा सरकार में किसानों का बहुत बुरा हाल है. वर्तमान में किसान का धान एक हजार रुपये से भी कम में बिक रहा है, जबकि सरकार समर्थन मूल्य 1868 देने की बात कर रही है. इससे किसान पूरी तरीके से बर्बाद हो गए हैं. अगर सरकार किसानों की सुध नहीं लेगी तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.