शाहजहांपुर: कोरोना वायरस महामारी के चलते लोग गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कई समाजसेवी लगातार जिले में लोगों को खाद्य सामग्री बांट रहे हैं. शाहजहांपुर में राजू बग्गा भी लोगों की मदद कर रहे हैं. राजू शाम 4 बजे पुलिसकर्मियों को अपने हाथों से बनी हुई चाय पिलाते हैं. साथ ही गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं.
![shahjahanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sjp-01-help-pkg-up10021_05052020092904_0505f_1588651144_113.jpg)
लॉकडाउन के दौरान ये कई दिनों से खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे है. मंगलवार की सुबह उन्होंने 12 परिवार के लगभग 60 लोगों को खाने-पीने का सामान बांटा. ब्लॉक मिश्रीपुर में ये सभी परिवार ढोलक बनाने का काम करते हैं. राजू सिर्फ गरीबों की ही मदद नहीं करते वे हर शाम पुलिसकर्मियों को चाय भी पिलाते हैं.
राजू बग्गा का कहना है कि देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है. उनकी यह सेवा लगातार जारी रहेगी और वो इस तरह पुलिसकर्मियों को रोजाना चाय पिलाते रहेंगे और गरीबों की लगातार मदद करते रहेंगे.