शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. स्वामी चिन्मयानंद पर एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. मंगलवार को एसआईटी की टीम स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम पहुंची. यहां घंटों तक एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद से पूछताछ की और तमाम सबूत आश्रम से इकट्ठा किये.
एसआईटी की टीम स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम पहुंची-
बता दें कि लॉ कॉलेज की छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण करने के आरोप लगाये थे. स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ छात्रा के अपहरण करने का भी मुकदमा दर्ज है. साथ ही स्वामी चिन्मयानंद की तरफ से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा भी दर्ज है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसआईटी की टीम का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें:- चिन्मयानंद केस: पीड़िता ने कहा, 'पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR, जिलाधिकारी ने दी धमकी'
एसआईटी की टीम ने मंगलवार को स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम पहुंचकर उनसे घंटों पूछताछ की. इस दौरान आश्रम के सभी सातों गेट बंद रहे और किसी भी व्यक्ति को अंदर आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई. सूत्रों की मानें तो एसआईटी की टीम ने स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही लॉ कॉलेज के हॉस्टल से छात्रा के कमरे से भी कई चीजों को बरामद किया है.