ETV Bharat / state

अनोखी रामलीला, मो. अरशद बनते हैं विभीषण, पैट्रिक दास निभाते हैं राजा दशरथ का किरदार, अभिनेता राजपाल यादव भी रहे हैं हिस्सा - हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई रामलीला

शाहजहांपुर की रामलीला (Shahjanpur Unique Ramlila) कई मायनों में अन्य शहरों में होने वाली रामलीला से अलग है. इस रामलीला के जरिए हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई कलाकार भाईचारे का संदेश देते हैं.

शाहजहांपुर की रामलीला में कई समुदाय के लोग करते हैं मंचन.
शाहजहांपुर की रामलीला में कई समुदाय के लोग करते हैं मंचन.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 7:58 PM IST

शाहजहांपुर की रामलीला में कई समुदाय के लोग करते हैं मंचन.

शाहजहांपुर : जिले की रामलीला का इतिहास 56 साल पुराना है. इसके जरिए सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश भी दिया जाता है. इसमें मुस्लिम कलाकार भगवान परशुराम और विभीषण का रोल निभाते हैं, जबकि ईसाई कलाकार महाराजा दशरथ और मेघनाथ का किरदार निभाते हैं. अहम बात ये है कि चर्चित बॉलीवुड हास्य अभिनेता राजपाल यादव भी इस रामलीला में अंगद का किरदार निभा चुके हैं. रामलीला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.

दूर-दूर से देखने के लिए पहुंचते हैं लोग.
दूर-दूर से देखने के लिए पहुंचते हैं लोग.

हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई कलाकार करते हैं मंचन : आर्डिनेंस क्लोदिंग फैक्ट्री के मैदान में रामलीला का मंच सजता है. इसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई मिलकर रामलीला का मंचन करते हैं. धार्मिक सद्भभाव की एक अनूठी मिसाल पेश करते हैं. पिछले 21 वर्षों से इस रामलीला में मोहम्मद अरशद आजाद भगवान परशुराम और विभीषण का किरदार निभाकर भाईचारे का संदेश दे रहे हैं. वह रामायण के कई किरदारों की भूमिका अदा कर चुके हैं.

कलाकार शानदार अभिनय करते हैं.
कलाकार शानदार अभिनय करते हैं.

परशुराम का रोल करते हैं मोहम्मद अरशद : मुस्लिम कलाकार मोहम्मद अरशद का कहना है कि वो चाहे कलमा पढ़ें या अजान दें, या फिर ऊं नम: शिवाय का जाप करें. उन्हें कोई तकलीफ नहीं होती है. और न ही उनकी जुबान लड़खड़ाती है. ऐसा करने से उन्हें एक और धर्म के बारे में जानकारी मिलती है. इतना ही नहीं यहां सिख और ईसाई भी रामलीला मंचन में जमकर हिस्सा लेते हैं. यहां मंचन में ईसाई धर्म से ताल्लुक रखने वाले पैट्रिक दास पिछले 31 सालों से राजा दशरथ और मेघनाद का पात्र निभाते चले आ रहे हैं.

शाहजहांपुर की रामलीला काफी चर्चित रही है.
शाहजहांपुर की रामलीला काफी चर्चित रही है.

सिख यसएल सिंह बनते हैं ऋषि मुनि : ईसाई धर्म के कलाकार पैट्रिक दास रक्षा मंत्रालय की इस फैक्ट्री में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात हैं. वह भगवान राम आदर्शों से बेहद प्रभावित हैं. सरदार यस एल सिंह यहां रामलीला में ऋषि मुनि का रोल करते हैं. वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप दीपक का कहना है कि रामलीला में जब महिलाएं मंचन नहीं करती थी, उस समय उन्होंने उर्मिला का रोल निभाया था. अभी वह ऋषि-मुनियों का रोल करते हैं . राजपाल यादव ने भी रामलीला में अंगद का रोल निभाया था.

अभिनेता राजपाल यादव भी कभी इस रामलीला का हिस्सा हुआ करते थे.
अभिनेता राजपाल यादव भी कभी इस रामलीला का हिस्सा हुआ करते थे.

भाईचारे का संदेश दे रहे कलाकार : हास्य अभिनेता राजपाल यादव के साथ अभिनय कर चुके राजीव सिंह का कहना है कि 1991 में उन्होंने और राजपाल यादव ने एक साथ रामलीला का मंचन किया था. उन्होंने भरत जबकि राजपाल यादव ने अंगद का रोल किया था. देश और खासकर उत्तर प्रदेश में तमाम राजनीतिक पार्टियां भले ही सांप्रदायिकता के नाम पर सियासी रोटियां सेंकने का काम करते हों लेकिन रामलीला के जरिए कई धर्मों के कलाकार समाज भाईचारे का पाठ पढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : निजी कंपनी में मैनेजर किरण राज रामलीला में बनती हैं सीता, लक्ष्मण के रोल में अधिवक्ता रवि फूंकते हैं जान

फिल्मी सितारों से सजी रामनगरी की डिजिटल रामलीला, आप भी देखें...

शाहजहांपुर की रामलीला में कई समुदाय के लोग करते हैं मंचन.

शाहजहांपुर : जिले की रामलीला का इतिहास 56 साल पुराना है. इसके जरिए सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश भी दिया जाता है. इसमें मुस्लिम कलाकार भगवान परशुराम और विभीषण का रोल निभाते हैं, जबकि ईसाई कलाकार महाराजा दशरथ और मेघनाथ का किरदार निभाते हैं. अहम बात ये है कि चर्चित बॉलीवुड हास्य अभिनेता राजपाल यादव भी इस रामलीला में अंगद का किरदार निभा चुके हैं. रामलीला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.

दूर-दूर से देखने के लिए पहुंचते हैं लोग.
दूर-दूर से देखने के लिए पहुंचते हैं लोग.

हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई कलाकार करते हैं मंचन : आर्डिनेंस क्लोदिंग फैक्ट्री के मैदान में रामलीला का मंच सजता है. इसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई मिलकर रामलीला का मंचन करते हैं. धार्मिक सद्भभाव की एक अनूठी मिसाल पेश करते हैं. पिछले 21 वर्षों से इस रामलीला में मोहम्मद अरशद आजाद भगवान परशुराम और विभीषण का किरदार निभाकर भाईचारे का संदेश दे रहे हैं. वह रामायण के कई किरदारों की भूमिका अदा कर चुके हैं.

कलाकार शानदार अभिनय करते हैं.
कलाकार शानदार अभिनय करते हैं.

परशुराम का रोल करते हैं मोहम्मद अरशद : मुस्लिम कलाकार मोहम्मद अरशद का कहना है कि वो चाहे कलमा पढ़ें या अजान दें, या फिर ऊं नम: शिवाय का जाप करें. उन्हें कोई तकलीफ नहीं होती है. और न ही उनकी जुबान लड़खड़ाती है. ऐसा करने से उन्हें एक और धर्म के बारे में जानकारी मिलती है. इतना ही नहीं यहां सिख और ईसाई भी रामलीला मंचन में जमकर हिस्सा लेते हैं. यहां मंचन में ईसाई धर्म से ताल्लुक रखने वाले पैट्रिक दास पिछले 31 सालों से राजा दशरथ और मेघनाद का पात्र निभाते चले आ रहे हैं.

शाहजहांपुर की रामलीला काफी चर्चित रही है.
शाहजहांपुर की रामलीला काफी चर्चित रही है.

सिख यसएल सिंह बनते हैं ऋषि मुनि : ईसाई धर्म के कलाकार पैट्रिक दास रक्षा मंत्रालय की इस फैक्ट्री में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात हैं. वह भगवान राम आदर्शों से बेहद प्रभावित हैं. सरदार यस एल सिंह यहां रामलीला में ऋषि मुनि का रोल करते हैं. वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप दीपक का कहना है कि रामलीला में जब महिलाएं मंचन नहीं करती थी, उस समय उन्होंने उर्मिला का रोल निभाया था. अभी वह ऋषि-मुनियों का रोल करते हैं . राजपाल यादव ने भी रामलीला में अंगद का रोल निभाया था.

अभिनेता राजपाल यादव भी कभी इस रामलीला का हिस्सा हुआ करते थे.
अभिनेता राजपाल यादव भी कभी इस रामलीला का हिस्सा हुआ करते थे.

भाईचारे का संदेश दे रहे कलाकार : हास्य अभिनेता राजपाल यादव के साथ अभिनय कर चुके राजीव सिंह का कहना है कि 1991 में उन्होंने और राजपाल यादव ने एक साथ रामलीला का मंचन किया था. उन्होंने भरत जबकि राजपाल यादव ने अंगद का रोल किया था. देश और खासकर उत्तर प्रदेश में तमाम राजनीतिक पार्टियां भले ही सांप्रदायिकता के नाम पर सियासी रोटियां सेंकने का काम करते हों लेकिन रामलीला के जरिए कई धर्मों के कलाकार समाज भाईचारे का पाठ पढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : निजी कंपनी में मैनेजर किरण राज रामलीला में बनती हैं सीता, लक्ष्मण के रोल में अधिवक्ता रवि फूंकते हैं जान

फिल्मी सितारों से सजी रामनगरी की डिजिटल रामलीला, आप भी देखें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.