शाहजहांपुर: जनपद में दो मंजिला मकान में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ी. इस दौरान घर में फंसे लोगों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई. फायर ब्रिगेड टीम आग लगने की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. घटना चौक कोतवाली के कच्चा कटरा इलाके की है.
कच्चा कचरा निवासी व्यापारी अनिल कुमार मिश्रा के मकान की दूसरी मंजिल पर मंगलवार को अचानक से आग लग गई. व्यापारी का सत्यम नाम से एक शोरूम है, जहां पर ऊनी कपड़ों की बिक्री होती है. ऑफ सीजन होने की वजह से घर की दूसरी मंजिल पर कपड़ों का गोदाम बना रखा था. जिसमें अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. आग लगने से आसपास के मकानों में भी अफरा-तफरी मच गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. गली पतली होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बमुश्किल अंदर गई, जिसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान मकान की दूसरी मंजिल पर रखे लाखों रुपए के ऊनी कपड़े जलकर खाक हो गए. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.