शाहजहांपुर: नार्दन रेलवे मेंस यूनियन (नरमू) के एक कार्यक्रम में राष्टीय महामंत्री ने शिरकत करते हुए कहा कि सरकार जो मुनाफे में चलने वाले सेक्टरों को प्राइवेट करने का सोच रही है, उसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए पूरे देश के 7600 स्टेशन पर ‘रेल बचाओ देश बचाओ’ आंदोलन चलाया जायेगा.
नरमू के राष्ट्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा रविवार को शाहजहांपुर पहुंचे. जहां महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि रेलवे में निजीकरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की वापसी के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. उनका कहना है कि निजीकरण का विरोध और पुरानी पेंशन की बहाली की मांग अगर पूरी नहीं की जाती है, तो पूरे देश के कर्मचारी एकजुट होकर जन आंदोलन करेंगे. इस आंदोलन में सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, वकील, किसान और पत्रकारों को भी जोड़ा जाएगा. इसके लिये पूरे देश के 7600 स्टेशन पर रेल बचाओ देश बचाओ आंदोलन चलाया जायेगा.
कार्यक्रम में मौदूज जनपद शाखा के महामंत्री नरेंद्र त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर यूनियन का जो भी फैसला होगा, उसके लिए सभी कर्मचारी एकजुट होकर निजीकरण का विरोध करेंगे. साथ ही पुरानी पेंशन बहाली के लिए भी अपनी आवाज को बुलंद करेंगे. अंत में महामंत्री ने कहा कि रेलकर्मी पुरजोर विरोध कर रहे हैं. अब हम हर जिले में कमेटियां गठित करेंगे. जिसमें छात्र, किसान, मजदूर व सभी सरकारी गैरसरकारी संगठनों को जोड़ने का काम होगा. तब पुरजोर विरोध किया जाएगा.