शाहजहांपुर: पुलिस और एसओजी की टीम ने रविवार को एक ऐसे इंटरस्टेट साइबर ठग गैंग का खुलासा किया है, जो बैंक के फर्जी एनएफटी कोड भेजकर दुकानदारों का फर्जी भुगतान करके महंगे सामान खरीद रहा था. टीम ने 25000 के इनामी सरगना के साथ चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया सरगना मुंबई का रहने वाला है. फिलहाल, सभी को जेल भेज दिया गया है.
दरअसल, थाना सदर बाजार क्षेत्र में अलग-अलग दुकानदारों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग मोबाइल की दुकान पर महंगा मोबाइल खरीद कर ले गए और भुगतान के लिए बैंक का फर्जी एनएफटी मैसेज भेजकर धोखाधड़ी कर रहे हैं. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस की सर्विलांस टीम ने जांच शुरू की. जांच के आधार पर जहांगीर नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पूरे गैंग का खुलासा हो गया. इस मामले में वांछित शहाबुद्दीन उर्फ गाजी पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित कर रखा था, जो इस पूरे गैंग का सरगना था. यह गैंग उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई बड़े व्यापारियों को भी शिकार बना चुका है. लाखों का माल मंगाकर उन्हें फर्जी भुगतान कर चुका था. फिलहाल पुलिस ने सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद इनको जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: मथुरा में पुलिस कस्टडी से बदमाश हुआ फरार, दो सिपाही निलंबित
इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि शाहजहांपुर एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने साइबर ठगों के गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने 25000 के इनामी ठग सरगना के साथ 4 अन्य को गिरफ्तार किया है. यह गैंग उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई बड़े व्यापारियों को अपना ठगी का शिकार बना चुका है.