ETV Bharat / state

शाहजहांपुर विधायक की अनूठी पहल, निजी खर्चे से मेडिकल कॉलेज को 20 बेड उपलब्ध कराए - शाहजाहंपुर विधायक ने मेडिकल कॉलेज को दिए 20 बेड

यूपी के शाहजहांपुर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण मेडिकल कॉलेज में टेंट लगाकर मरीजों को किराए की टेबल पर लेटा कर इलाज चल रहा था. तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने के बाद विधायक रोशन लाल वर्मा ने अपने निजी खर्चे से मेडिकल कॉलेज को 20 बेड मुहैया कराए हैं, ताकि अधिक से अधिक मरीज को भर्ती करके उनका इलाज किया जा सके.

बेड उपलब्ध कराते शाहजहांपुर विधायक
बेड उपलब्ध कराते शाहजहांपुर विधायक
author img

By

Published : May 9, 2021, 5:11 AM IST

शाहजहांपुर: जिले में बीजेपी विधायक ने अपने निजी खर्चे से मेडिकल कॉलेज को 20 बेड मुहैया कराए हैं, ताकि अधिक से अधिक मरीज को भर्ती करके उनका इलाज किया जा सके. शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में बेड फुल होने के कारण टेंट लगाकर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. ऐसे में बीजेपी विधायक की यह पहल मरीजों के लिए वरदान सिद्ध होगी.

मरीजों को न हो परेशानी
शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा से भाजपा के विधायक रोशन लाल वर्मा शनिवार को शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने मेडिकल कॉलेज को अपने निजी खर्चे पर 20 बेड मुहैया कराए. इस दौरान बीजेपी विधायक और उनके गनर ने अपने हाथों से एक बिस्तर पर चादर और तकिया लगवाई. बीजेपी विधायक का कहना है कि मेडिकल कॉलेज की डिमांड पर वह 100 बिस्तर और मुहैया कराएंगे, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. उनका यह भी कहना है कि मेडिकल कॉलेज को जिस तरह की जरूरत होगी वह उसे पूरा करने को तैयार हैं.

टेंट लगाकर हो रहा मरीजों का इलाज
मेडिकल कॉलेज में कुल 184 बेड हैं जो फुल चल रहे हैं. वर्तमान में वेंटिलेटर की संख्या 52 है, जिसमें से 14 वेंटिलेटर कोविड आई.सी.यू. में लगे हैं. 8 वेंटिलेटर पोस्ट कोविड में तथा 30 वेंटिलेटर आईसोलेशन वार्ड में लगे हैं. इसके अलावा 40 मरीजों को होल्डिंग एरिया में रोक कर इलाज कराया जाता है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण मेडिकल कॉलेज में टेंट लगाकर मरीजों को किराए की टेबल पर लेटा कर इलाज चल रहा था. तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने के बाद विधायक ने यह खास पहल की है. विधायक ने मेडिकल कॉलेज के लिए 10 स्ट्रेचर का भी आर्डर दिया है, जो जल्द ही मेडिकल कॉलेज को सौंप दिये जाएंगे. फिलहाल मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने विधायक का शुक्रिया कहा है और लोगों से संकट की इस घड़ी में सहयोग करने की अपील भी की है.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी में पंचायत चुनावों में ड्यूटी कर चुके कर्मचारियों का होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट

शाहजहांपुर: जिले में बीजेपी विधायक ने अपने निजी खर्चे से मेडिकल कॉलेज को 20 बेड मुहैया कराए हैं, ताकि अधिक से अधिक मरीज को भर्ती करके उनका इलाज किया जा सके. शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में बेड फुल होने के कारण टेंट लगाकर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. ऐसे में बीजेपी विधायक की यह पहल मरीजों के लिए वरदान सिद्ध होगी.

मरीजों को न हो परेशानी
शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा से भाजपा के विधायक रोशन लाल वर्मा शनिवार को शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने मेडिकल कॉलेज को अपने निजी खर्चे पर 20 बेड मुहैया कराए. इस दौरान बीजेपी विधायक और उनके गनर ने अपने हाथों से एक बिस्तर पर चादर और तकिया लगवाई. बीजेपी विधायक का कहना है कि मेडिकल कॉलेज की डिमांड पर वह 100 बिस्तर और मुहैया कराएंगे, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. उनका यह भी कहना है कि मेडिकल कॉलेज को जिस तरह की जरूरत होगी वह उसे पूरा करने को तैयार हैं.

टेंट लगाकर हो रहा मरीजों का इलाज
मेडिकल कॉलेज में कुल 184 बेड हैं जो फुल चल रहे हैं. वर्तमान में वेंटिलेटर की संख्या 52 है, जिसमें से 14 वेंटिलेटर कोविड आई.सी.यू. में लगे हैं. 8 वेंटिलेटर पोस्ट कोविड में तथा 30 वेंटिलेटर आईसोलेशन वार्ड में लगे हैं. इसके अलावा 40 मरीजों को होल्डिंग एरिया में रोक कर इलाज कराया जाता है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण मेडिकल कॉलेज में टेंट लगाकर मरीजों को किराए की टेबल पर लेटा कर इलाज चल रहा था. तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने के बाद विधायक ने यह खास पहल की है. विधायक ने मेडिकल कॉलेज के लिए 10 स्ट्रेचर का भी आर्डर दिया है, जो जल्द ही मेडिकल कॉलेज को सौंप दिये जाएंगे. फिलहाल मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने विधायक का शुक्रिया कहा है और लोगों से संकट की इस घड़ी में सहयोग करने की अपील भी की है.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी में पंचायत चुनावों में ड्यूटी कर चुके कर्मचारियों का होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.